Fact Check: ब्लड हेल्पलाइन नंबर, क्या सरकार ने वाकई में 104 नंबर लॉन्च किया है?

ज़रूरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने 104 हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है, ऐसा दावा किया जा रहा है।

rohan salodkar | Published : Oct 17, 2024 9:34 AM IST

नई दिल्ली: मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में पैन-इंडिया हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है, यह व्हाट्सएप मैसेज झूठा है। ज़रूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन नंबर के नाम पर यह मैसेज वायरल हो रहा है। व्हाट्सएप मैसेज में 104 को हेल्पलाइन नंबर बताया जा रहा है। इस सर्विस के बारे में व्हाट्सएप फॉरवर्ड में विस्तृत जानकारी भी दी गई है। लेकिन यह दावा झूठा है। 

सच्चाई

Latest Videos

'मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 104 हेल्पलाइन नंबर शुरू नहीं किया है। 104 नंबर कई राज्यों में अलग-अलग हेल्पलाइन सेवाओं के लिए इस्तेमाल होता है। कोई भी इस झूठे दावे में न फंसे'- प्रेस सूचना ब्यूरो के फैक्ट चेक विभाग ने लोगों को सूचित किया है। 

और भी झूठे दावे

देश में आर्थिक मंदी को देखते हुए केंद्र सरकार हर नागरिक को 32849 रुपये मुफ्त दे रही है, ऐसा एक और झूठा दावा हाल ही में किया गया था। यह मैसेज केंद्रीय वित्त मंत्रालय के नाम पर फैलाया जा रहा था। महंगाई से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है, ऐसा झूठा दावा किया गया था। उस समय भी पीआईबी फैक्ट चेक ने इसकी सच्चाई बताई थी। केंद्र सरकार किसी को भी इस तरह पैसे नहीं दे रही है, पीआईबी के फैक्ट चेक विभाग ने स्पष्ट किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाकिस्तान में जयशंकर से क्या हुई बात? । SCO Summit
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश