Fact Check: क्या धोनी के लिए 7 रुपये का सिक्का आया? जानें सच

सार

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान एम एस धोनी के सम्मान में सात रुपये का नया सिक्का जारी होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

नई दिल्ली: देश में अक्सर खास हस्तियों के सम्मान में नए सिक्के जारी किए जाते हैं. इसी तरह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान एम एस धोनी के सम्मान में सात नंबर वाला सिक्का केंद्र सरकार जारी कर रही है? आइए जानते हैं इस खबर का सच. 

वायरल पोस्ट

Latest Videos

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एम एस धोनी की तस्वीर और उनकी जर्सी नंबर 7 वाला सिक्का भारतीय रिजर्व बैंक जारी कर रहा है. पोस्ट में सिक्के की तस्वीर के साथ लिखा है, 'थाला' एक बार फिर चमक रहा है. 'थाला' एम एस धोनी का प्यारा नाम है, जिससे उनके प्रशंसक उन्हें बुलाते हैं. पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को देखते हुए यह सिक्का जारी किया जा रहा है. 

सच्चाई

एम एस धोनी के सम्मान में उनकी तस्वीर और नंबर 7 वाला नया सिक्का RBI द्वारा जारी किया जा रहा है, यह दावा झूठा है. केंद्र सरकार या RBI ने अभी तक धोनी के सम्मान में कोई सिक्का जारी करने की घोषणा नहीं की है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक