Good News: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 8वां वेतन आयोग गठन की मंजूरी

Published : Jan 16, 2025, 04:33 PM ISTUpdated : Jan 16, 2025, 06:09 PM IST
8th Pay Commission

सार

केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। जल्द ही नए चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। यह आयोग केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और भत्तों का निर्धारण करेगा।

8th Pay Commission: केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को 8th पे कमीशन (8th Pay Commission) के संविधान को मंजूरी दे दी है। मोदी कैबिनेट की मंजूरी की जानकारी देते हुए केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही 8वें वेतन आयोग के नए चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। वेतन आयोग तीन सदस्यीय होगा। दरअसल, वेतन आयोग ही केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन व अन्य भत्तों का निर्धारण करता है। इस कमीशन की सिफारिशों के बाद ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की जाती है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2016 में लागू किए गए 7वें वेतन आयोग की वैलिडिटी 2026 तक है। इसलिए अब सरकार ने 8वें वेतन आयोग के संविधान को मंजूरी दे दी है। ताकि 8वें वेतन आयोग के संबंध में सारी संस्तुतियां समय से हो सके और यह 2026 तक लागू हो जाए। उन्होंने कहा कि सातवां वेतन आयोग ने जो भी संस्तुतियां दी थी, उसे प्रभावी ढंग से लागू कर दिया गया है। जल्द ही अब 8वें वेतन आयोग से संबंधित जानकारियां और इस कमीशन के मेंबर्स के संबंध में डिटेल सरकार आने वाले समय में देगी।

एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स को इंतजार

8वें वेतन आयोग का इंतजार एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों व पेंशनर्स को है। पे कमीशन, इनके वेतन का रिव्यू करता है। आयोग के द्वारा कर्मचारियों के बेसिक पे, अलावेंस, पेंशन या अतिरिक्त लाभ संबंधी सारे रीविजन किए जाते हैं। केंद्रीय वेतन आयोग, एक दशक के लिए लागू किया जाता है। यह वेतन, भत्ता व अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की संस्तुति करता है।

कब लागू हुआ था 7वां वेतन आयोग?

देश का 7वां वेतन आयोग तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 28 फरवरी 2014 को लागू किया गया था। 19 नवम्बर 2015 को यह अपनी संस्तुतियों को पेश किया था। 1 जनवरी 2016 को इसे लागू किया गया था।

यह भी पढ़ें:

'मिस एंड मिसेज' क्लब: महिलाओं के लिए खास अड्डा, देखें वायरल वीडियो

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक