Fake Alert: स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह की गिरफ्तारी का दावा फर्जी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक फैला रहा झूठ

Published : May 10, 2025, 11:25 AM ISTUpdated : May 10, 2025, 11:38 AM IST
indian air force pilot shivangi singh not captured by pakistan

सार

Fake Alert: सोशल मीडिया पर वायरल खबर, जिसमें भारतीय महिला पायलट के पाकिस्तान में पकड़े जाने का दावा किया गया, फर्जी निकली। PIB ने इस खबर को झूठा बताया और कहा कि यह अफवाहें भ्रम फैलाने के लिए हैं।

Fake Alert: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में सोशल मीडिया पर अफवाहों की बाढ़ सी आ गई है। खासकर पाकिस्तान से जुड़े कई सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने में जुटे हैं। हाल ही में एक वायरल दावा सामने आया जिसमें कहा गया कि भारतीय वायुसेना की एक महिला पायलट (Pilot Shivani Singh Pakistan Capture Hoax) पाकिस्तान में पकड़ी गई है। लेकिन सरकार की ओर से इस खबर को पूरी तरह फर्जी करार दिया गया है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने साफ किया कि “कोई भी महिला भारतीय वायुसेना पायलट पाकिस्तान में गिरफ्तार नहीं हुई है। स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह के नाम से जो खबर फैलाई जा रही है, वो झूठी है।” PIB ने यह भी कहा कि यह खबर सिर्फ लोगों को भ्रमित करने और भारत की सैन्य कार्रवाई से ध्यान भटकाने के लिए फैलाई गई है। जानिए पूरा मामला-

 

पहले भी पाक का झूठा दावा हुआ था वायरल

इसके पहले भी एक झूठा दावा वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान ने भारत के लड़ाकू विमान SU-30MKI को गिरा दिया है और उसके पायलट को पकड़ लिया गया है। भारत सरकार ने इस दावे को भी पूरी तरह से फेक न्यूज बताया है। PIB ने जानकारी दी कि जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वो 2014 की हैं, जब पुणे के पास एक SU-30MKI विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इसका मौजूदा घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है।

डिजिटल प्रोपेगेंडा वॉर चला रहा है पाकिस्तान

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान इस समय एक डिजिटल प्रोपेगेंडा वॉर चला रहा है, जिसमें झूठी खबरों का ऐसा जाल फैलाया जा रहा है कि सच्चाई और अफवाह में फर्क कर पाना आम लोगों के लिए मुश्किल हो जाए। यह सिर्फ गलत जानकारी फैलाने का मामला नहीं, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति है जिससे पाकिस्तान दुनिया की नजरों में खुद को मासूम दिखाने और भारत पर आरोप मढ़ने की कोशिश कर रहा है।

भारत सरकार की लोगों से अपील अफवाह पर ध्यान न दें

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर आतंकियों के खिलाफ सटीक और सीमित कार्रवाई की थी। इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया पर झूठ का सिलसिला शुरू हो गया है। भारत सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सिर्फ ऑफिशियल पर ही भरोसा करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली