भारत ने किया इन फर्जी खबरों और दावों का खंडन, अल जजीरा से लेकर टाइम्स नाऊ तक ने चलाई फर्जी खबर

Published : May 10, 2025, 10:54 AM IST
भारत ने किया इन फर्जी खबरों और दावों का खंडन

सार

Fake News Report Exposed: सोशल मीडिया पर भारत-पाक तनाव के बीच फैलाई जा रही फर्जी खबरों का PIB ने भंडाफोड़ किया है। 

Fake News Report Exposed: प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरौ (पीआईबी) की फैक्ट चैक टीम ने कई फर्जी दावों का भंडाफोड़ किया है। पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया अकाउंट फर्जी वीडियो जारी कर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी लड़ाई के दौरान भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में दावा किाय गया था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के तेज होने पर भारत के सैनिक अपनी चौकियां छोड़ रहे हैं और रो रहे हैं। ये वीडियो पुराना है और इसका भारत की सेना से कोई संबंध नहीं है। ये वीडियो एक प्राइवेट डिफेंस कोचिंग संस्थान का है और इसमें छात्र सेना में भर्ती होने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।

फर्जी वीडियो चलाकर भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश

इस वीडियो में दिख रहे युवा की आंखों से खुशी के आंसू निकल रहे हैं। पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर ऐसे ही कई पुराने और फर्जी वीडियो चलाकर भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। पीआईबी फैक्ट चैक ने अल जजीरा की एक रिपोर्ट में किए गए दावों को भी फर्जी बताया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि श्रीनगर एयरपोर्ट के आसपास दस धमाके सुने गए हैं।पीआईबी के मुताबिक ये दावा फर्जी है। पीआईबी ने कहा है कि सिर्फ अधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें और सूत्रों के हवाले से चलाई जा रही खबरें सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए हैं।

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट को भी फर्जी बताया

पीआईबी ने जयपुर एयरपोर्ट के आसपास दावों से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट को भी फर्जी बताया है। जयपुर के जिलाधिकारी ने भी इसका खंडन किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया था कि जयपुर हवाई अड्डे के पास धमाके सुने गए हैं। अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ ने भी इस खबर को चलाया था। जिसे जयपुर प्रशासन ने फर्जी करार दिया है। सोशल मीडिया पर किए गए एक और पोस्ट में भारतीय सेना की चौकी के तबाह होने का दावा किया गया था। पीआईबी फैक्टचैक के मुताबिक ये दावा भी फर्जी है। इस पोस्ट के साथ जो वीडियो शेयर किया गया है वो यूट्यूब पर साल 2020 में शेयर किया गया था।

 

 

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य 

तनाव के दौरान पाकिस्तान से जुड़े कई सोशल मीडिया उकाउंट फर्जी खबरें चला रहे हैं। भारतीय मीडिया चैनलों में भी कई अपुष्ट खबरें चलाई जा रही हैं। एनडीटीवी ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि दिल्ली और मुंबई रूट के बीच फ्लाइटों को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया है। पीआईबी के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एटीएस (एयर ट्रैफिक सर्विस) के 25 सेगमेंट को ऑपरेशनल कारणों की वजह से अस्थायी रूप से बंद किया था। दिल्ली-मुंबई फ्लाइट क्षेत्र के ये सेगमेंट ऑपरेशनल कारणों से बंद हुए थे ना की पाकिस्तान के साथ जारी संघर्ष की वजह से।

भारतीय सेना ने आम लोगों से की ये अपील

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो में भारत के पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला करने का दावा भी किया गया है। पीआईबी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है ये दावा सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के लिए किया गया है। खालिस्तानी आतंकवादी गुरवंत सिंह पन्नू ने ये फर्जी दावा किया था। पन्नू भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है। एक और अकाउंट से पाकिस्तान के साइबर अटैक में भारत के इलेक्ट्रिक ग्रिड को नुकसान पहुंचने का दावा किया गया था। ये दावा भी पूरी तरह फर्जी है।

पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव के इस समय में कई तरह के फर्जी दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। भारतीय सेना ने आम लोगों से सिर्फ अधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करने के लिए कहा है। ये नाजुक समय है। पाठक भी विवेक से काम लें और सोशल मीडिया के फर्जी दावों पर यकीन ना करें।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली