दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, भीकाजी कामा प्लेस से पांच युवतियां-दो पुरुष अरेस्ट

Published : Jun 26, 2022, 04:48 PM IST
दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, भीकाजी कामा प्लेस से पांच युवतियां-दो पुरुष अरेस्ट

सार

पुलिस के अनुसार, आरोपी नौकरी चाहने वालों को बुलाते थे और पंजीकरण शुल्क जमा करने के बाद उन्हें प्लेसमेंट का वादा करते थे। पुलिस ने कहा कि वे अक्सर अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेते थे और फेक नियुक्ति पत्र जारी करते थे। 

Fake call centres busted दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर पर रेड किया है। पुलिस ने ठगी के आरोपी सात लोगों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार लोगों में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस (Bhikaji Cama Place) के एक महंगे कमर्शियल टॉवर में की है।

इंटरव्यू लेकर करते थे ठगी

पुलिस के अनुसार, आरोपी नौकरी चाहने वालों को बुलाते थे और पंजीकरण शुल्क जमा करने के बाद उन्हें प्लेसमेंट का वादा करते थे। पुलिस ने कहा कि वे अक्सर अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेते थे और फेक नियुक्ति पत्र जारी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण कुमार (24), रोहित कश्यप (21), स्वीटी शर्मा (46), यास्मीन (25), प्रीति (21), आंचल (19) और मुस्कान सिंह (19) के रूप में हुई है। एक महिला द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उसे मुस्कान नामक एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने दावा किया कि एक ऑनलाइन नौकरी के लिए रिक्तियां हैं। जॉब पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।  पोर्टल में आवेदन किए जाने के बाद आवेदनकर्ता से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता था। इंटरव्यू, भीकाजी कामा प्लेस में जॉब कंसल्टेंसी फर्म में लिया जाता था।

250 युवकों को ठगा 

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने शिकायतकर्ता से 3,500 रुपये और 8,500 रुपये का पंजीकरण शुल्क लिया और उसे एक नियुक्ति पत्र जारी किया, लेकिन यह फर्जी निकला। जांच के दौरान भीकाजी कामा प्लेस स्थित सोमदत्त चैंबर-द्वितीय में छापेमारी की गई और सनशाइन एचआर ग्लोबल सर्विसेज के नाम से फर्जी कॉल सेंटर संचालित पाया गया। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सनशाइन एचआर ग्लोबल सर्विसेज के दो लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, कई रजिस्टर और जाली नियुक्ति पत्र पैड बरामद किए गए। वर्धन ने कहा कि आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने लगभग 23 लाख रुपये के लगभग 250 बेरोजगार युवकों को ठगा।

यह भी पढ़ें:

द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और कौरव...फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा की विवादित ट्वीट से मचा बवाल

राष्ट्रपति चुनावों में वोटिंग से वंचित रह चुके हैं ये राज्य, जानिए पूरा इतिहास

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?