बंगाल हिंसा में मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुए हिंसा में मरने वाले परिवारों को मुआवजे का ऐलान राज्य सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपये बिना किसी भेदभाव के दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा राज्य संभालने के दौरान हुए हिंसा में 16 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में बीजेपी, टीएमसी व संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ता हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2021 11:01 AM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुए हिंसा में मरने वाले परिवारों को मुआवजे का ऐलान राज्य सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपये बिना किसी भेदभाव के दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा राज्य संभालने के दौरान हुए हिंसा में 16 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में बीजेपी, टीएमसी व संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ता हैं। 

बंगाल में हिंसा में 16 लोग मारे जा चुके

Latest Videos

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि बंगाल में चुनाव के बाद हुए हिंसा में 16 लोगों की जान गई है। मरने वालों में आधे टीएमसी के हैं, आधे बीजेपी के हैं और एक सदस्य संयुक्त मोर्चा का है। मरने वाले लोगों के परिवार को बिना किसी भेदभाव के दो-दो लाख राज्य की ओर से मुआवजा दिया जाएगा। 

कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 29 अधिकारियों का ट्रांसफर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य का कार्यभार संभालने के कुछ ही घंटों में 29 टाॅप लेवल के पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। ट्रांसफर किए गए चुनाव अधिकारियों में अधिकतर विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने तैनात किया था। ममता बनर्जी ने कूचबिहार के एसपी देबाशीष को निलंबित कर दिया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें