रिव्यू मीटिंग: 10% पॉजिटिविटी वाले जिलों पर विशेष फोकस, मोदी ने वैक्सीनेशन को लेकर दिया सख्त संदेश

देश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों को किए जा रहे प्रयासों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने फिर COVID19 स्थिति की व्यापक समीक्षा की। मीटिंग में जिन जिलों में पॉजिटिविटी 10% से अधिक है या वहां 60% से अधिक ऑक्सीजनयुक्त ICU बेड भरे हुए हैं, वहां संक्रमण को रोकने पर विशेष जोर दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2021 10:37 AM IST / Updated: May 06 2021, 07:04 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों को किए जा रहे प्रयासों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने फिर COVID19 स्थिति की व्यापक समीक्षा की। मीटिंग में पीएम के सामने चित्र के जरिये विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के प्रकोप की वस्तुस्थिति प्रदर्शित की गई। मीटिंग में बताया गया कि 12 राज्यों में एक लाख से अधिक एक्टिव केस हैं। साथ ही उन जिलों की जानकारी भी दी गई, जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

मीटिंग में इन मुद्दों पर चर्चा
प्रधानमंत्री को कोरोना से निपटने विभिन्न राज्यों में बढ़ाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस पर पीएम ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार करने और उन्हें बेहतर करने की दिशा में राज्यों को इस संबंध में सहायता और मार्गदर्शन करना चाहिए। मीटिंग में जिन जिलों में पॉजिटिविटी 10% से अधिक है या वहां 60% से अधिक ऑक्सीजनयुक्त ICU बेड भरे हुए हैं, वहां संक्रमण को रोकने पर विशेष जोर दिया गया। मोदी ने उल्लेख किया कि उन्होंने राज्यों को ऐसे जिलों को चिह्नित करने एक एडवायजरी भेजी थी। वहां संक्रमण को रोकने के उपाय सुनिश्चित होने चाहिए। मोदी ने कहा कि जिन 12 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, जिन जिलों में कोरोना के चलते अधिक मृत्यु दर्ज़ की जा रही हैं, इसकी जानकारी भी उन्हें दी जाए। बता दें कि प्रधानमंत्री ने राज्यों को गाइडलाइन भेजी थी कि जिन जिलों में या क्षेत्रों में केस अधिक आ रहे हैं, वहां छोटे-छोटे कंटेनमेंट एरिया बनाकर संक्रमण रोका जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें
दूसरी बार एक दिन में केस 4 लाख पार, 3,979 मौतें, खतरे के बीच उम्मीद की किरण कि 3.30 लाख रिकवर भी हुए
SC ने कहा- तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका, उनके वैक्सीनेशन के बारे में सोचे सरकार 
कोरोना ने छीना देश से एक और बड़ा लीडर, RLD प्रमुख अजित सिंह का निधन, 22 अप्रैल को पॉजिटिव निकले थे 

Share this article
click me!