भारत के ल‍िए पहला ऑस्‍कर अवॉर्ड जीतने वाली मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन

भारतीय कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का गुरुवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 91 साल थी। इन्होंने भारत के लिए पहला अकादमी और ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। बेटी ने ट्वीट करके निधन की जानकारी दी।

मुंबई. भारतीय कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का गुरुवार को निधन हो गया। वे 91 साल की थीं। उन्होंने भारत के लिए पहला अकादमी और ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। भानु के निधन की जानकारी उनकी बेटी ने दी। वे पिछले लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रही थीं। उनके निधन पर बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ उनके चाहने वाले फैंस भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

ऑस्कर से नवाजीं गईं थीं भानु

मालूम हो कि भानु ने कई सारी फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का काम कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। उन्होंने 1956 में फिल्म सीआईडी से करियर की शुरुआत की थी। इनको असली पहचान फिल्म गांधी से मिली। दरअसल, 1983 में भानु अथैया को निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की 'गांधी' के लिए ऑस्कर में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर अवॉर्ड से नवाजा गया। इन्होंने गुरु दत्त, राज कपूर, यश चोपड़ा और आशुतोष गोवारिकर सहित कई दिग्गज निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं।

हॉलीवुड में भी किया था काम

भानु ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया और विदेशी निर्देशकों के साथ भी काम किया। बतौर कॉस्टयूम डिजाइनर इन्होंने 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। आखिरी बार आमिर खान की फिल्म लगान और शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस के लिए काम किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम