भारत के ल‍िए पहला ऑस्‍कर अवॉर्ड जीतने वाली मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन

Published : Oct 15, 2020, 06:14 PM ISTUpdated : Oct 15, 2020, 07:02 PM IST
भारत के ल‍िए पहला ऑस्‍कर अवॉर्ड जीतने वाली मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन

सार

भारतीय कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का गुरुवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 91 साल थी। इन्होंने भारत के लिए पहला अकादमी और ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। बेटी ने ट्वीट करके निधन की जानकारी दी।

मुंबई. भारतीय कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का गुरुवार को निधन हो गया। वे 91 साल की थीं। उन्होंने भारत के लिए पहला अकादमी और ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। भानु के निधन की जानकारी उनकी बेटी ने दी। वे पिछले लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रही थीं। उनके निधन पर बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ उनके चाहने वाले फैंस भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

ऑस्कर से नवाजीं गईं थीं भानु

मालूम हो कि भानु ने कई सारी फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का काम कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। उन्होंने 1956 में फिल्म सीआईडी से करियर की शुरुआत की थी। इनको असली पहचान फिल्म गांधी से मिली। दरअसल, 1983 में भानु अथैया को निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की 'गांधी' के लिए ऑस्कर में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर अवॉर्ड से नवाजा गया। इन्होंने गुरु दत्त, राज कपूर, यश चोपड़ा और आशुतोष गोवारिकर सहित कई दिग्गज निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं।

हॉलीवुड में भी किया था काम

भानु ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया और विदेशी निर्देशकों के साथ भी काम किया। बतौर कॉस्टयूम डिजाइनर इन्होंने 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। आखिरी बार आमिर खान की फिल्म लगान और शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस के लिए काम किया। 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग