डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए फेमस पुलिसकर्मी ने की मारपीट, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर "डांसिंग कॉप" के रूप में मशहूर एक यातायात पुलिस कर्मी ने सोमवार को यहां एक ऑटोरिक्शा चालक को बुरी तरह पीट दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 6:07 PM IST

इंदौर. सोशल मीडिया पर "डांसिंग कॉप" के रूप में मशहूर एक यातायात पुलिस कर्मी ने सोमवार को यहां एक ऑटोरिक्शा चालक को बुरी तरह पीट दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। चश्मदीदों के मुताबिक एमजी रोड स्थित हाईकोर्ट तिराहे पर एक ऑटो चालक गलत दिशा से अपना वाहन लेकर आ गया। वहां तैनात यातायात पुलिस आरक्षक रणजीत सिंह ने उसे रोका और बातचीत के दौरान उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने सिंह की खूब खिंचाई की। उधर, सिंह ने मामले में ऑटो चालक की गलती बताते हुए कहा कि वह यातायात नियम तोड़ते हुए बेहद लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।

सिंह, अमेरिका के पॉप स्टार माइकल जैक्सन की तरह "मून वॉक" के लिये सोशल मीडिया पर खासे मशहूर हैं। हालांकि, इस नाच के दौरान उनके पैर किसी मंच पर नहीं बल्कि इस भीड़ भरे शहर की बेहद व्यस्त सड़कों पर यातायात नियंत्रित करने के लिये थिरकते हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!