फरीदाबाद आतंकी केस: कार से AK-47 मिलने के बाद महिला डॉक्टर भी गिरफ्तार

Published : Nov 10, 2025, 05:17 PM ISTUpdated : Nov 10, 2025, 05:27 PM IST
Faridabad terror module updates

सार

फरीदाबाद आतंकी केस में पुलिस ने लखनऊ की डॉ. शाहीन को गिरफ्तार किया। उनकी कार से AK-47 मिली थी। यह मामले की आठवीं गिरफ्तारी है। पुलिस ने फतेहपुर तगा के घर से 2,563 किग्रा अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया और मकान मालिक व मौलवी से पूछताछ जारी है।

Faridabad Terrorist Case: फरीदाबाद आतंकी केस में संदिग्ध भूमिका के लिए पुलिस ने लखनऊ की एक महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, फरीदाबाद के पास धौज गांव में एक किराए के घर से 360 किलोग्राम विस्फोटक और हथियार बरामद होने के एक दिन बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है। इस घर में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला 35 साल का डॉ. मुजम्मिल शकील रहता था, जो अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में पढ़ाता था।

मुजम्मिल के पास थी शाहीन की कार

रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉ. शाहीन नाम की महिला की स्विफ्ट डिजायर कार से एक एके-47 राइफल बरामद की गई, जो फरीदाबाद में डॉ. मुज़म्मिल शकील के पास थी। फरीदाबाद में जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े और कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैले आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ मामले में यह आठवीं गिरफ्तारी है। डॉ. शाहीन इस मामले में गिरफ्तार की गई तीसरी डॉक्टर हैं। शाहीन को पूछताछ के लिए हवाई मार्ग से श्रीनगर लाया गया है।

फरीदाबाद में किराए के घर से 2,563 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त

पुलिस ने सोमवार को बताया कि फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव में डॉ. मुज़म्मिल शकील द्वारा किराए पर लिए गए दूसरे घर से लगभग 2,563 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, घर के मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फरीदाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) वरुण दहिया के मुताबिक, डॉ. शकील ने लगभग आठ महीने पहले इमाम से फतेहपुर तगा का घर किराए पर लिया था। दहिया ने कहा, "हमें आरोपियों द्वारा किराए पर लिए गए 2 घर मिले हैं। अमोनियम नाइट्रेट मौलवी की संपत्ति से बरामद किया गया। हम मौलाना इस्ताक से पूछताछ कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस के ज्वॉइंट एक्शन में हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसके दो अलग-अलग किराए के घरों से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, असॉल्ट राइफल, पिस्टल, मैगजीन और टाइमर के अलावा 2563 किलो विस्फोटक जब्त किया गया है। ये सभी हथियार उसी स्विफ्ट कार से बरामद किए गए हैं, जो अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम करने वाली लखनऊ की रहने वाली एक महिला डॉक्टर की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मुजम्मिल ने ये कमरे सिर्फ विस्फोटक छुपाने के लिए ही किराए पर लिए थे। जांच में पता चला है कि मुजम्मिल के रिश्ते जैश-ए-मोहम्मद से हैं। वो दिल्ली और उसके आसपास किसी बड़ी आतंकी साजिश की फिराक में था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo ने अरमानों पर फेरा पानीः दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपनी शादी का रिसेप्शन
बेंगलुरु में SHOCKING लव जिहाद: 'शादी की जिद की तो 32 टुकड़े कर दूंगा', सदमें में लड़की