प्राइवेट मेंबर्स बिल लाने को राहुल गांधी से मिलेंगे किसान नेता, क्या है ये बिल

प्राइवेट मेंबर्स बिल लाने की मांग को लेकर आज किसान नेता नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। सात किसान नेताओं के साथ आज दिन में 11 बजे राहुल गांधी की संसद में ही बैठक होगी।

Yatish Srivastava | Published : Jul 24, 2024 4:06 AM IST / Updated: Jul 24 2024, 10:35 AM IST

नेशनल डेस्क। राहुल गांधी की आज किसान नेताओं के साथ मीटिंग होनी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को सात किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करेंगे। आज दिन में 11 बजे उनकी किसान नेताओं के सात संसद भवन में ही बैठक होनी है। इस दौरान किसान नेता राहुल गांधी से अपनी लंबे समय से चली आ रही लंबित मांगों को पूरा करने के लिए एक प्राइवेट मेंबर बिल लाने की मांग कर रहे हैं। 

मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे किसान
किसान नेताओं में मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं ने ऐलान किया है कि वह मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के पुतले जलाने के साथ एसएसपी गारंटी को कानूनी बनाए जाने की मांग को लेकर भी विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी किसान भाइयों से एकजुट होने की अपील की गई है। इस दौरान किसान नेता विपक्ष की ओर से प्राइवेट मेंबर बिल का समर्थन करने के लिए लंबा विरोध मार्च भी निकालेंगे।

Latest Videos

पढ़ें राहुल गांधी का NEET और Exam सिस्टम पर सवाल, शिक्षा मंत्री ने दिया करारा जवाब

15 अगस्त को ट्रैक्टर ट्रॉली रैली निकालेंगे
मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के दौरान किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि वह 15 अगस्त के दिन भी प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा है कि जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तो वह देश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और आपराधिक कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

31 अगस्त को 200 दिन पूरा करेगा प्रदर्शन
किसान नेताओं ने ये भी ऐलान किया है कि उनका 'दिल्ली चलो' मार्च 31 अगस्त को 200 दिन पूरे कर लेगा। उन्होंने लोगों से पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर जुटने की अपील की है। उन्होंने दोनों संगठनों संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) को जानकारी दी है कि 1 सितंबर को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मेगा रैली भी करेंगे।

क्या होता है प्राईवेट मेंबर्स बिल?
प्राइवेट मेंबर बिल को कोई भी संसद सदस्य यानी सांसद पेश कर सकता है। शर्त केवल यह है कि वो मंत्री नहीं होना चाहिए। ऐसे ही सांसद को प्राइवेट मेंबर कहते हैं। प्राइवेट मेंबर्स के बिल को केवल शुक्रवार को पेश किया जा सकता है। इसमें सांसद अपने कोई भी मांग को लेकर प्रस्ताव दे सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts