
किसान आंदोलन। देश में जारी किसान आंदोलन की वजह से बीते शुक्रवार (16 फरवरी) को किसान समूहों द्वारा ग्रामीण भारत बंद का ऐलान किया गया था। इसकी वजह से बड़े पैमाने पर पंजाब राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से प्रभावित हुए थे। शुक्रवार को भारत का असर पंजाब में सबसे ज्यादा दिखा. यहां कई स्थानों पर बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे। किसानों के समूहों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने पठानकोट, तरनतारन, बठिंडा और जालंधर में राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम कर दिया।
वहीं ग्रामीण भारत बंद के शुरुआती कुछ घंटों के दौरान हरियाणा-पंजाब सीमा पर डेरा डाले हुए किसानों के एक समूह पर आंसू गैस के गोले दागे गए थे। कल अंबाला के पास शंभू सीमा पर किसानों और पुलिस के बीच काफी टेंशन का माहौल दिखा। किसान लगातार बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश में लगे हुए थे।
पंजाब में कल ग्रामीण भारत बंद की वजह से सड़कें खाली रही। राज्य भर के बस वालों ने भी भारत बंद का समर्थन किया था। इसकी वजह से आम दिनों के मुकाबले काफी कम संख्या में बसे सड़कों पर दौड़ती दिखी। आने-जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस दौरान सरकार लगातार किसान नेताओं के साथ मिलकर बैठक भी कर रही है। इसी क्रम में 15 फरवरी को चंडीगढ़ में बैठक का आयोजन किया गया था, जो 5 घंटो तक चली। हालांकि, इस दौरान कोई नतीजा नहीं निकला। अब किसान नेता और केंद्रीय नेताओं के बीच कल 18 फरवरी को को चौथे दौर की बैठक की जाएगी।
किसान देंगे घर के सामने धरना
देश के कई किसान यूनियनों का समूह फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत 2021 के विरोध प्रदर्शन से जुड़े आपराधिक मामलों को हटाने की मांग कर रहा है. इसके लिए उन्होंने बीते 9 फरवरी को किसान आंदोलन की शुरुआत की. इसी बीच शुक्रवार (16 फरवरी) को पंजाब के भारतीय किसान यूनियन (एकता-उगराहां) समूह ने किसान आंदोलन के समर्थन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर संघर्ष समिति (KMSC) के नेतृत्व वाले आंदोलन में शामिल होगा।
वहीं पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू और खनौरी में 17 और 18 फरवरी को पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर और पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों के घरों के सामने धरना देंगे।
ये भी पढ़ें: Farmers Protest की आड़ में शंभू बैरियर पर उत्पात, पथराव में 25 जवान घायल, देखें वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.