किसानों का आंदोलन तेज: ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने के लिए घर-घर जाएंगे किसान, महिलाओं को दे रहें ट्रेनिंग

26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की तैयारी में महिलाएं भी शामिल हो गई हैं। हरियाणा में महिलाएं ट्रैक्टर चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं, जिससे कि वे मार्च में शामिल हो सकें। जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर खट्टर टोल प्लाजा में जींद जिले के लोगों के लिए आयोजित एक सत्र में प्रदेश में कई जगहों से आई महिलाएं ट्रैक्टर चलाने का प्रशिक्षण ले रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2021 2:11 AM IST

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। किसान नेताओं ने कहा, इसके लिए वे  हरियाणा के हर घर में जाएंगे और ट्रैक्टर मार्च में कम से कम परिवार के एक सदस्य को भेजने का आग्रह करेंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वराज अभियान के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा, 9 जनवरी से चौधरी छोटूराम की पुण्यतिथि पर हरियाणा में किसान यूनियनों के नेता और कार्यकर्ता राज्य के प्रत्येक गांव का दौरा करेंगे और उनसे एक सदस्य भेजने के लिए कहेंगे।

4 जनवरी की बातचीत में नहीं निकला था हल
4 जनवरी को सरकार के साथ अनिर्णायक वार्ता के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन तेज करने की योजना बनाई है। पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और अन्य राज्यों के किसान हजारों ट्रैक्टरों के साथ बड़ी संख्या में मार्च में शामिल होंगे। हरियाणा के प्रत्येक गांव से कम से कम 10 ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे। 

Latest Videos

महिलाएं ट्रैक्टर चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं
26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की तैयारी में महिलाएं भी शामिल हो गई हैं। हरियाणा में महिलाएं ट्रैक्टर चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं, जिससे कि वे मार्च में शामिल हो सकें। जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर खट्टर टोल प्लाजा में जींद जिले के लोगों के लिए आयोजित एक सत्र में प्रदेश में कई जगहों से आई महिलाएं ट्रैक्टर चलाने का प्रशिक्षण ले रही हैं। किसानों ने कहा कि हम यह दिखाना चाहते हैं कि इस आंदोलन में हमारा परिवार हमारे साथ खड़ा है।

8वें दौर की बातचीत में किसने क्या कहा?

 

30 दिसंबर की मीटिंग में 2 मुद्दों पर बनी थी सहमति

 

वो 2 मुद्दे, जिसपर बात बनना बाकी है

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया