Farmers Protest के पीछे खालिस्तान, सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में किया दावा, आप भी सुनें

Published : Feb 18, 2024, 12:30 PM ISTUpdated : Feb 18, 2024, 12:47 PM IST
Farmers Protest

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो में दावा किया गया है कि किसान आंदोलन को खालिस्तानियों से मदद मिल रही है। 

नई दिल्ली। सभी फसलों के लिए MSP की कानूनी गारंटी और अन्य मांगों को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं। किसानों के विरोध प्रदर्शन का रविवार को छठा दिन है। रविवार को सरकार के साथ किसान नेताओं की चौथे दौड़ की बातचीत होने वाली है। इस बीच सोशल मीडिया पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की मंशा को लेकर सनसनीखेज दावे किए जा रहे हैं।

एक ऐसा ही चौंकाने वाला ऑडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि ऑडियो क्लिप में आवाज पाकिस्तान में बैठे एजेंट की है। वह बता रहा है कि किसानों का विरोध प्रदर्शन खालिस्तानियों के लिए भारत और भारत सरकार के लिए समस्याएं पैदा करने के लिए सबसे अच्छा है।

 

 

भारत सरकार को दबाने के लिए किसान आंदोलन अच्छा

ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति कहता है, "आजकल सोशल मीडिया बहुत अच्छा हथियार है। इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। ये जितने भी किसान हैं, विरोध प्रदर्शन करने वाले। इनके पीछे पंजाब है, खालिस्तान है। किसी और तरफ वो एजेंडा रखेंगे, उनको ज्यादा क्लैश होगी, गड़बड़ होगी। अभी सरकार को दबाने के लिए किसान आंदोलन बिल्कुल बेस्ट है। इसके पीठ पीछे पंजाब और खालिस्तान खड़ा है। भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाने के लिए और आंतरिक मामले में उलझाने के लिए किसानों का विरोध प्रदर्शन सबसे जबरदस्त है।"

 

 

किसान विरोध प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें प्रधानमंत्री को धमकी दी गई है। एक वीडियो में तो यहां तक दावा किया गया है कि जब वह पंजाब में कदम रखेंगे तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा। एक वीडियो में कथित किसान खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि अगले 2-3 साल में प्रधानमंत्री मोदी को मार दिया जाएगा।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम