किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों को बनाया निशाना, डीएसपी समेत 20 जवान जख्मी

Published : May 16, 2021, 08:48 PM ISTUpdated : May 16, 2021, 09:03 PM IST
किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों को बनाया निशाना, डीएसपी समेत 20 जवान जख्मी

सार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हिसार दौरे पर कृषि कानून के विरोध के नाम पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला बोला। इस दौरान हमले में डीएसपी समेत 20 जवान जख्मी हो गए। इसमें 5 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उपद्रवियों ने पुलिस की 5 गाड़ियां तोड़ डाली।

हिसार. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हिसार दौरे पर कृषि कानून के विरोध के नाम पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला बोला। इस दौरान हमले में डीएसपी समेत 20 जवान जख्मी हो गए। इसमें 5 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उपद्रवियों ने पुलिस की 5 गाड़ियां तोड़ डाली।

दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिसार में चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां बड़ी संख्या में उपद्रवी विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर जमकर हमला बोला और पथराव किया। इस हमले में 5 महिला पुलिसकर्मियों समेत कुल 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 

पुलिसकर्मियों पर उपद्रवियों ने टैक्टर चढ़ाने की कोशिश की
उपद्रवियों ने जिंदल ओवर ब्रिज के नीचे डीएसपी अभिमन्यु लोहान पर भी हमला किया। पुलिस के मुताबिक, उपद्रवियों ने सबसे पहले नहर पुल पर लगे बैरिकेड को तोड़ा और इन्हें नहर में फेंक दिया। इसके बाद उपद्रवियों ने बैरिकेड को भी तोड़ा और वहां डीएसपी अभिमन्यु लोहान के साथ जमकर हाथापाई की। 

उपद्रवी इसके बाद चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल परिसर में घुसने लगे और वहां लगाए गए बैरिकेड हटा दिए। इस जगह पर उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की, जिसमे कुछ पुलिसकर्मियों के पांव पर भी चोट लगी है। इन उपद्रवियों ने पुलिस के पांच वाहनों को भी तोड़ डाला। 

"

नशे में थे उपद्रवी
पुलिस के मुताबिक, हैरानी की बात ये है कि सीएम के अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम के समापन की सूचना के बावजूद उपद्रवी अस्पताल में घुसने की कोशिश कर रहे थे। यहां संक्रमितों का इलाज चल रहा था. की परिधि में घुसने की कोशिश की, जहां कोरोना संक्रमितों के उपचार का कार्य आज ही आरंभ हुआ है। इनमें से कई उपद्रवी शराब पिए हुए थे और इनकी मंशा बड़े स्तर की हिंसा करना था। प्रवक्ता ने बताया कि एक तरफ प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों को राहत दिलाने के लिए त्वरित हस्पतालों का निर्माण कर रही है जब कि उपद्रवी ऐसे हस्पतालों में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुँचाना चाहते थे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Viral Video: बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?