Tauktae: महाराष्ट्र में 2 बहनों की मौत; गोवा में दो की जान गई, 100 से ज्यादा घर तबाह; शाह ने CM से बात की

Published : May 16, 2021, 06:48 PM ISTUpdated : May 16, 2021, 10:03 PM IST
Tauktae: महाराष्ट्र में 2 बहनों की मौत; गोवा में दो की जान गई, 100 से ज्यादा घर तबाह; शाह ने CM से बात की

सार

भारत में कोरोना के बीच चक्रवाती तूफान तौकते ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र के जलगांव में बारिश और तेज हवा से घर गिर गया। इसमें दो बच्चियों की मौत हो गई। जबकि मां की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उधर, गोवा में भी तौकते ने काफी नुकसान पहुंचाया। यहां तेज हवा और बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 100 से ज्यादा घर तबाह हो गए। गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने फोन पर बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

पणजी. भारत में कोरोना के बीच चक्रवाती तूफान तौकते ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र के जलगांव में बारिश और तेज हवा से घर गिर गया। इसमें दो बच्चियों की मौत हो गई। जबकि मां की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उधर, गोवा में भी तौकते ने काफी नुकसान पहुंचाया। यहां तेज हवा और बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 100 से ज्यादा घर तबाह हो गए। गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने फोन पर बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा है कि तौकते बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। यह 18 मई को पोरबंदर और भावनगर के महुवा के बीच गुजरात तट से टकराएगा। आईएमडी ने रविवार सुबह कहा कि चक्रवाती तूफान तौकता एक "बहुत गंभीर" चक्रवाती तूफान में बदल गया है। चक्रवात तौकता के 18 मई की सुबह के आसपास पोरबंदर और महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है।

गोवा में 100 से ज्यादा घर तबाह
गोवा के तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद तेज रफ्तार से तौकते चक्रवात आगे बढ़ रहा है। पणजी में भारी बारिश व तेज आंधी से बहुत तबाही मची है। बड़े-बड़े पेड़, बिजली के पोल पूरे क्षेत्र में टूट कर गिरे हुए हैं। सैकड़ों की संख्या में वाहन-घर क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। राज्य में 100 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, 2 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि अभी मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

सभी रोड हुए ब्लॉक
सावंत ने कहा, चक्रवाती तूफान से 2 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। दोनो ज़िलों में 500 से ज्यादा पेड़ गिरे हैं। 500 से ज्यादा जगहों पर सड़कें ब्लॉक हो गईं हैं। 100 के आसपास बड़े और 100 के आसपास छोटे घरों को नुकसान हुआ है। बिलजी विभाग का ज्यादा नुकसान हुआ है, बिजली जा चुकी है। सभी रोड ब्लॉक हो चुके हैं। आपदा प्रबंधन की टीम लगी है। जो मौतें हुई हैं उनको मदद दी जाएगी। जिनके घरों को नुकसान हुआ है उन्हें भी मदद दी जाएगी। चक्रवात से गोवा में बहुत नुकसान हुआ है। 

केरल में भारी बारिश से सड़कें बनी तालाब
 

 

मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी
मुंबई सहित कई क्षेत्रों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसकेअलावा रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवात के प्रभाव वाले राज्यों में एनडीआरएफ अलर्ट मोड में है। 79 एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है जबकि 22 को अलर्ट मोड में रखा गया है। आर्मी, नेवी, वायुसेना भी पूरी तरह तैयार है। कोस्ट गार्ड भी तैनात किए गए हैं। अगले 12 घंटों में यह तूफान काफी विनाशकारी हो सकता है। 18 मई को तूफान गुजरात के पोरबंदर और भावनगर जिले के महुआ कोस्ट के बीच से गुजरेगा।

भारी तबाही मचाते हुए आगे बढ़ रहा तौकते तूफान
गोवा के तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद तेज रफ्तार से तौकते चक्रवात आगे बढ़ रहा है। पणजी में भारी बारिश व तेज आंधी से बहुत तबाही मची है। बड़े-बड़े पेड़, बिजली के पोल पूरे क्षेत्र में टूट कर गिरे हुए हैं। सैकड़ों की संख्या में वाहन-घर क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। तमाम दीवारों के ढहने की सूचना है।
कर्नाटक में चार लोगों की मौत चक्रवात की वजह से हो गई। यहां 73 गांव प्रभावित हैं। यहां तूफान की वजह से भारी बारिश लगातार जारी है। मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में हाईअलर्ट जारी किया गाय है। मौसम अचानक से यहां बदला है।

अगले तीन दिनों तक कई राज्यों में दिखेगा असर
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार ‘तौकते’ चक्रवात कर्नाटक, केरल, गुजरात सहित कई राज्यों अगले चार दिनों तक भारी तबाही मचा सकता है। कई जगह भारी बारिश ने तबाही शुरू कर दी है। तूफान के दौरान भारी बारिश और करीब 150-160 किमी की स्पीड से हवाएं चल रही है। तमिलनाडु, पश्चिमी राजस्थान, महाराष्ट्र, लक्ष्यद्वीप क्षेत्र में भी इसका असर होगा। चक्रवात का केंद्र करीब चार किलोमीटर के दायरे में है। 

79 एनडीआरएफ टीमें तैनात, वायुसेना भी अलर्ट
एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र में 79 एनडीआरएफ टीमें तैनात की गई है। इसके अलावा 22 टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया है। इसके अलावा नेवी, आर्मी, कोस्ट गार्ड्स को भी तैनात कर दिया गया है। उधर, भारतीय वायुसेना भी आपदा पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। तूफान की आशंका को देखते हुए वायुसेना ने अलर्ट मोड में रहते हुए 16 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 18 हेलीकाॅप्टर को राहत कार्य के लिए तैयार किया है। 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Viral Video: बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?