किसानों की अपील- पीएम मोदी की मन की बात के दौरान बजाएं थाली; किसान दिवस पर एक वक्त भोजन ग्रहण न करें

कृषि कानूनों के विरोध में किसान राजधानी दिल्ली और उसके आस पास डेरा डाले हुए हैं। यह किसानों के प्रदर्शन का 25वां दिन है। किसानों ने जनता से अपील की है कि पीएम मोदी 27 दिसंबर को मन की बात करेंगे, इस दौरान सभी लोग अपने घरों में रहकर थाली बजाएं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 1:41 PM IST

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के विरोध में किसान राजधानी दिल्ली और उसके आस पास डेरा डाले हुए हैं। यह किसानों के प्रदर्शन का 25वां दिन है। किसानों ने जनता से अपील की है कि पीएम मोदी 27 दिसंबर को मन की बात करेंगे, इस दौरान सभी लोग अपने घरों में रहकर थाली बजाएं। इसके अलावा किसान कल से सभी प्रदर्शन स्थल पर 24 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे। 

भारतीय किसान यूनियन के जगजीत सिंह दालेवाला ने कहा, पीएम मोदी 27 दिसंबर को मन की बात करेंगे। इस दौरान हम सभी से अपील करते हैं कि जब तक मोदी बोलेंगे, लोग अपने घरों में रहकर थाली बजाएं। इसके अलावा किसानों ने 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक हरियाणा के टोल फ्री कराने का ऐलान किया है।

Latest Videos

किसान दिवस पर भोजन ग्रहण ना करें
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाया जाता है। हम अपील करते हैं कि किसानों के समर्थन में इस दिन सभी लोग एक समय का भोजन ग्रहण ना करें। 

बिल वापस नहीं होगा, तब तक किसान नहीं जाएंगे
टिकैत ने कहा, जब तक बिल वापस नहीं लिया जाता और एमएसपी पर कानून नहीं बनेगा, तब तक किसानों यहां से नहीं जाएंगे। 23 तारीख को किसान दिवस के मौके पर किसान आप से कह रहे हैं कि एक समय का भोजन ग्रहण न करें और किसान आंदोलन को याद करें। 

किसानों के संगठन ने की कृषि मंत्री से मुलाकात
उधर, किसानों के एक संगठन ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात की। इससे पहले कृषि मंत्री ने बताया था कि 10 से ज्यादा राज्यों के किसानों ने इन कृषि बिलों का समर्थन किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो