वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद संक्रमित हुए फारुख अब्दुल्ला, PM मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला कोरोना संक्रमित हो गए। उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। फारुख अब्दुल्ला ने 2 मार्च को वैक्सीन लगवाई थी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके स्वस्थ की कामना की। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2021 9:20 AM IST / Updated: Mar 30 2021, 03:29 PM IST

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला कोरोना संक्रमित हो गए। उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। फारुख अब्दुल्ला ने 2 मार्च को वैक्सीन लगवाई थी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके स्वस्थ की कामना की। 

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'मेरे पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें कुछ लक्षण दिख रहे हैं। जब तक हम खुद की जांच नहीं करा लेते हैं, मैंने खुद को परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। मैं पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे सावधानी बरतें। 

Latest Videos

 


पीएम मोदी ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना
उधर, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं फारुख अब्दुल्ला के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। साथ ही उनके परिवार के अच्छे स्वस्थ की कामना करता हूं। 

 


2 मार्च को लगवाई थी वैक्सीन
फारुख अब्दुल्ला ने 2 मार्च को कोरोना की पहली डोज लगवाई थी। वे पहली डोज लगवाने के 28 दिनों बाद कोरोना संक्रमित हो गए। फारुख अब्दुल्ला ने संपर्क में आए सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग