हॉर्न बजाना अच्छा नहीं लगा, पिता-पुत्र समेत 3 को चाकू से कर दिया लहूलुहान

Published : Dec 02, 2025, 09:24 AM IST
हॉर्न बजाना अच्छा नहीं लगा, पिता-पुत्र समेत 3 को चाकू से कर दिया लहूलुहान

सार

त्रिशूर में हॉर्न बजाने पर हुए विवाद में 3 लोगों को चाकू मार दिया गया। इस हमले में एक पिता, पुत्र और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

त्रिशूर: त्रिशूर में हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों को चाकू मार दिया गया। यह घटना आज सुबह-सुबह त्रिशूर के पेरामंगलम में हुई। हॉर्न बजाने को लेकर हुई बहस के दौरान एक पिता, उसके बेटे और एक दोस्त को चाकू मारा गया। मुंडूर के रहने वाले बिनीश (46), उनके बेटे अभिनव (19) और दोस्त अभिजीत (29) इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन पर हमला करने वाला केचेरी का रहने वाला कृष्ण किशोर मौके से फरार हो गया। 

हमलावर मुंडूर में एक सब्जी की दुकान पर काम करता है। पिता, बेटा और दोस्त दो अलग-अलग बाइक पर सफर कर रहे थे। वे बैडमिंटन खेलकर लौट रहे थे। हमलावर भी बाइक पर ही आया था। अभिनव के हॉर्न बजाने से हमलावर भड़क गया था। इसके बाद उसने बाइक रोककर बहस शुरू कर दी। इसी के बाद हमला हुआ। पुलिस ने बताया है कि तमिलनाडु भाग गए हमलावर की तलाश शुरू कर दी गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?
भारत में सबसे बड़ा फ़्लाइट ब्लैकआउट: क्यों फेल हुई इंडिगो? आखिर कब तक सुधरेंगे हालात?