34 दिन की बेटी को दीवार पर पटककर पिता ने मारा डाला, विचलित करने वाली है वजह

Published : Oct 04, 2024, 04:21 PM IST
34 दिन की बेटी को दीवार पर पटककर पिता ने मारा डाला, विचलित करने वाली है वजह

सार

महिला ने अपने बच्चे को बेचने की मांग करने वाले साथी का विरोध किया। 34 दिन की बच्ची को उसके ही पिता ने दीवार पर पटक कर मार डाला।

काकीनाडा: नवजात शिशु को बेचने की जिद पर अड़े पिता ने बच्ची की मां के विरोध करने पर 34 दिन की बच्ची को दीवार पर पटक कर मार डाला। यह घटना आंध्र प्रदेश के काकीनाडा की है। काकीनाडा जिले के जगन्नाथपुरा की रहने वाली चेक भवानी नामक महिला की बच्ची को उसके ही साथी ने मार डाला। पति की मौत के बाद से ही वह केदार शिव मणि नामक व्यक्ति के साथ रह रही थी। 

कुछ साल पहले भी इस महिला के एक बेटे को केदार शिव मणि ने बेच दिया था। उस समय भी भवानी ने इसका विरोध किया था जिसके बाद केदार ने उसके साथ मारपीट की थी। एक महीने पहले ही भवानी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। केदार शिव मणि इस बच्ची को भी बेचना चाहता था, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

भवानी ने किसी भी कीमत पर अपनी बेटी को ना बेचने की बात कही। जिसके बाद गुस्से में आकर केदार ने बच्ची को गोद से उठाकर दीवार पर पटक दिया। जमीन पर गिरने के बाद बच्ची बेहोश हो गई। भवानी उसे लेकर अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने बच्ची को आईसीयू में भर्ती कर लिया लेकिन सिर में लगी गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली जानकारी के बाद काकीनाडा वन टाउन इंस्पेक्टर ने मामला दर्ज कर केदार शिव मणि को गिरफ्तार कर लिया है।

PREV

Recommended Stories

लुधियाना नर्स रेखा हत्याकांड: मोबाइल ने खोले डरावने राज़-जानिए पूरा सच
VB-G RAM G बिल पास होते ही क्यों भड़का विपक्ष? संसद में रात भर क्या चलता रहा?