मालदीव जा रही Go First की फ्लाइट को कोयंबटूर में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, स्मोक अलार्म में आई थी खराबी

बेंगलुरु से मालदीव जा रही गो एयर (Go First) के एक विमान को कोयंबटूर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान के स्मोक अलार्म में खराबी आ गई थी। विमान में 92 यात्री सवार थे।
 

कोयंबटूर। बेंगलुरु से मालदीव जा रही गो एयर (Go First) की फ्लाइट को कोयंबटूर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में 92 यात्री सवार थे। उड़ान के दौरान विमान के स्मोक अलार्म में तकनीकि खराबी आ गई थी, जिसके चलते पायलट ने विमान को नीचे उतारने का फैसला किया। 

पहले जानकारी आई कि इंजन अधिक गर्म होने से अलार्म बंद हो गया था, लेकिन बाद में इंजीनियरों ने बताया कि इंजन अधिक गर्म नहीं हुआ था। अलार्म में खराबी आ गई थी। विमान उड़ने के लिए फिट है। विमान के बेंगलुरु से उड़ान भरने के एक घंटे बाद अलार्म बज गया था। इसके बाद पायलट को कोयंबटूर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए अनुमति का अनुरोध करना पड़ा। 

Latest Videos

नहीं मिले आग लगने के निशान
फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई। एहतियात बरतते हुए लैंडिंग के तुरंत बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। इस दौरान दमकलकर्मी विमान के पास तैनात थे। तलाशी के दौरान विमान में आग लगने के कोई निशान नहीं मिले। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि दो इंजनों के कथित तौर पर गर्म होने के बाद अलार्म बंद हो गया था। विमान ने सुरक्षित रूप से लैंडिंग की। इंजीनियरों ने इंजन की जांच की, जिसके बाद पता चला कि अलार्म में कुछ खराबी थी। विमान उड़ान भरने के लिए फिट है। 

यह भी पढ़ें- भारत की जमीन पर उतरे फ्रांस के तीन राफेल विमान, इस वजह से करनी पड़ी तमिलनाडु के एयरबेस पर लैंडिंग

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह गो फर्स्ट का एक विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर एक पक्षी से टकरा गया था, जिसके बाद उसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा था। पिछले महीने की शुरुआत में दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे गो फर्स्ट के विमान की विंडशील्ड खराब मौसम के कारण चटक गई थी। 

यह भी पढ़ें- कौन है बॉबी कटारिया, जो फ्लाइट में सिगरेट तो बीच सड़क पी रहा शराब...सिंधिया से लेकर अमित शाह तक पहुंचा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम