बेंगलुरु से मालदीव जा रही गो एयर (Go First) के एक विमान को कोयंबटूर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान के स्मोक अलार्म में खराबी आ गई थी। विमान में 92 यात्री सवार थे।
कोयंबटूर। बेंगलुरु से मालदीव जा रही गो एयर (Go First) की फ्लाइट को कोयंबटूर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में 92 यात्री सवार थे। उड़ान के दौरान विमान के स्मोक अलार्म में तकनीकि खराबी आ गई थी, जिसके चलते पायलट ने विमान को नीचे उतारने का फैसला किया।
पहले जानकारी आई कि इंजन अधिक गर्म होने से अलार्म बंद हो गया था, लेकिन बाद में इंजीनियरों ने बताया कि इंजन अधिक गर्म नहीं हुआ था। अलार्म में खराबी आ गई थी। विमान उड़ने के लिए फिट है। विमान के बेंगलुरु से उड़ान भरने के एक घंटे बाद अलार्म बज गया था। इसके बाद पायलट को कोयंबटूर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए अनुमति का अनुरोध करना पड़ा।
नहीं मिले आग लगने के निशान
फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई। एहतियात बरतते हुए लैंडिंग के तुरंत बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। इस दौरान दमकलकर्मी विमान के पास तैनात थे। तलाशी के दौरान विमान में आग लगने के कोई निशान नहीं मिले। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि दो इंजनों के कथित तौर पर गर्म होने के बाद अलार्म बंद हो गया था। विमान ने सुरक्षित रूप से लैंडिंग की। इंजीनियरों ने इंजन की जांच की, जिसके बाद पता चला कि अलार्म में कुछ खराबी थी। विमान उड़ान भरने के लिए फिट है।
यह भी पढ़ें- भारत की जमीन पर उतरे फ्रांस के तीन राफेल विमान, इस वजह से करनी पड़ी तमिलनाडु के एयरबेस पर लैंडिंग
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह गो फर्स्ट का एक विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर एक पक्षी से टकरा गया था, जिसके बाद उसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा था। पिछले महीने की शुरुआत में दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे गो फर्स्ट के विमान की विंडशील्ड खराब मौसम के कारण चटक गई थी।
यह भी पढ़ें- कौन है बॉबी कटारिया, जो फ्लाइट में सिगरेट तो बीच सड़क पी रहा शराब...सिंधिया से लेकर अमित शाह तक पहुंचा मामला