किसान आंदोलन में हिंसा का अंदेशा, गृहमंत्री अमित शाह की अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक

कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन में किसी भी प्रकार की हिंसा की संभावना को रोकने के तरीकों पर चर्चा की।

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2020 3:34 AM IST

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन में किसी भी प्रकार की हिंसा की संभावना को रोकने के तरीकों पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार किसानों के बीच कुछ ऐसे भी लोग मौजूद हैं जिनका उद्देश्य हिंसा करके माहौल को खराब करना हो सकता है। इसको लेकर गृहमंत्री ने अधिकारियों को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।

सूत्रों की मानें तो किसानों की भीड़ के बीच आशंका है कि प्रदर्शनकारियों के वेश में असामाजिक तत्व भी हो सकते हैं। इन असामाजिक तत्वों का उद्देश्य हिंसा फैलाना भी हो सकता है। इसी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाईलेवल बैठक बुलाकर इस पर अधिकारियों से बातचीत की। तहत इसपर चर्चा की गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसानों के बीच कम से कम 10 ऐसे समूह उपस्थिति हैं जो इस आंदोलन को हिंसात्मक बना सकते हैं।

Latest Videos

5 बार्डर पर ड्रोन व वीडियोग्राफी 
इसके अलावा ड्रोन से भी किसानों की गतिविधियों पर नजर रख रही है। दिल्ली पुलिस तकरीबन पांच बॉर्डर पर ड्रोन व वीडियोग्राफी कराते हुए पैनी नजर गड़ाए हुए है। इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मी आंदोलन के दौरान गड़बड़ी फैलाने की फिराक में जुटे संदिग्धों पर नजर  रख रहे हैं। हालात यह है कि बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर स्क्वाड, स्पेशल सेल के सीनियर अफसर भी अब ड्यूटी में तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict