आंदोलन का 17वां दिन, किसानों ने हरियाणा-पंजाब में टोल फ्री किए, आज दिल्ली जयपुर हाईवे करेंगे जाम

Published : Dec 12, 2020, 07:41 AM ISTUpdated : Dec 12, 2020, 03:27 PM IST
आंदोलन का 17वां दिन, किसानों ने हरियाणा-पंजाब में टोल फ्री किए, आज दिल्ली जयपुर हाईवे करेंगे जाम

सार

शनिवार को किसानों द्वारा दिल्ली को चारों तरफ से जाम करने की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप करनी की चेतावनी दी है। किसानों ने अंबाला के शंभू टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया है, वहां से वाहन बिना टोल चुकाए गुजर रहे हैं। करनाल का बस्तारा टोल प्लाजा भी फ्री कर दिया गया है।

नई दिल्ली. शनिवार को किसानों द्वारा दिल्ली को चारों तरफ से जाम करने की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप करनी की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में किसानों ने टोल प्लाजा को घेरने का आह्वान किया है। अंबाला के शंभू टोल प्लाजा पर वाहन बिना टोल चुकाए गुजर रहे हैं। करनाल का बस्तारा टोल प्लाजा भी फ्री कर दिया गया है। 

किसानों के टोल फ्री करने की चेतावनी को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा के रास्तों में आने वाले 5 टोल प्लाजा पर 3500 पुलिसकर्मी तैनात करने की बात कही है। बदरपुर, गुरुग्राम-फरीदाबाद, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल, पाली क्रशर जोन और धौज टोल प्लाजा पर प्रदर्शनकारियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस का कहना है कि सभी का सम्मान करते हैं, लेकिन कानून व्यवस्था बिगड़ी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

50 हजार और किसान आज पहुंच सकते हैं दिल्ली

आंदोलन में शामिल होने के लिए पंजाब के अलग-अलग जिलों के 50 हजार किसान शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। ये आज शाम तक कुंडली बॉर्डर पहुंच सकते हैं। किसान मजदूर संघर्ष समिति से जुड़े ये लोग अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला और मोगा जिलों के हैं।

सिंघु बॉर्डर पर मजबूत बैरीकेडिंग 
सिंघु बॉर्डर पर किसानों की संख्या काफी ज्यादा है और यह संख्या हर रोज बढ़ रही है। इसके मद्देनजर यहां फोर्स की तैनाती के अलावा किसानों को दिल्ली की सीमा में प्रवेश से रोकने के लिए पुलिस सीमेंटेड बैरिकेडिंग कर रही है। सिंघु बॉर्डर पर करीब तीन जगहों पर इस तरह की बैरिकेडिंग देखी जा सकती है। इन बैरिकेडिंग पर आरएएफ सहित अर्धसैनिक बलों के जवानों ने फ्रंट लाइन में मोर्चा संभाल रखा है। वहीं स्थानीय पुलिस सहित रिजर्व बटालियान की भी इनके साथ ही तैनाती है। 

बुराड़ी मैदान के बाहर सुरक्षा
बुराड़ी निरंकारी ग्राउंड के प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा किसी किसान को बाहर निकलने या फिर बाहर से यहां पहुंचने की अनुमति नहीं है। सुरक्षा के कारणों से एहतियातन पुलिस बाहरी लोग यहां प्रवेश न करें, इसका ध्यान रख रही है। दरअसल बाहरी संदिग्ध लोगों द्वारा यहां पहुंचने की खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर किसानों की सुरक्षा को लेकर भी पूरी चौकसी बरती जा रही है। 

5 बार्डर पर ड्रोन व वीडियोग्राफी 
इसके अलावा ड्रोन से भी किसानों की गतिविधियों पर नजर रख रही है। दिल्ली पुलिस तकरीबन पांच बॉर्डर पर ड्रोन व वीडियोग्राफी कराते हुए पैनी नजर गड़ाए हुए है। इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मी आंदोलन के दौरान गड़बड़ी फैलाने की फिराक में जुटे संदिग्धों पर नजर  रख रहे हैं। हालात यह है कि बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर स्क्वाड, स्पेशल सेल के सीनियर अफसर भी अब ड्यूटी में तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं
 

बारिश बढ़ा सकती है परेशानी अब तक 11 किसानों की हो चुकी मौत
दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात हुई बारिश किसानों की परेशानी बढ़ा सकती है। बारिश से बढी ठंड किसानों के लिए मुश्किल पैदा कर रही है। ठंड और कोरोना को नजरअंदाज कर किसान 17 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर एक-एक कर अब तक 11 किसान दम तोड़ चुके हैं। किसी की जान पेट या सीने में दर्द की वजह से तो किसी की हादसे में गई। सर्दी में आसमान तले बैठे किसान लगातार बीमार पड़ रहे हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video