'आप' सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट केस धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा करते हुए बताया कि सीसीटीवी में मारपीट के वक्त का फुटेज ब्लैंक है।
जब विभव की पुलिस कस्टडी की मांग को लेकर तीस हजारी कोर्ट में बहस हुई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। पुलिस द्वारा ज़ब्त सीसीटीवी में घटना के दौरान का CCTV फुटेज खाली दिख रहा है।
इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की ओर से एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि पुलिस को आरोपी का आईफोन दिया गया है, लेकिन उसका पासवर्ड नहीं बताया गया। फोन को फॉर्मेट कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस को पूरी आशंका है कि सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी से छेड़छाड़ कर सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई है। विभव कुमार को 18 मई को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
दिल्ली पुलिस आरोपी विभव कुमार को मुंबई लेकर जा सकती है। शंका है कि उसने मुंबई में ही आईफोन को फॉर्मेट किया है। विभव ने जहां भी डेटा डंप किया होगा, उसके मिलने की संभावना है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि आमतौर पर फोन फॉर्मेट करने से पहले डेटा को सेव किया जाता है। लेकिन सामनेवाले ने अगर कोई गलत काम किया है, तभी वो फोन के डेटा को डंप करता है।
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने X पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया था कि केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उन्हें बेरहमी से पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। साथ ही वीडियो भी बनाता रहा।
स्वाति मालीवाल के मुताबिक, सिर्फ 50 सेकेंड का वीडियो रिलीज किया गया है। जबकि फोन को फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी गायब है।