माधवी लता या ओवैसी? कौन बन रहा हैदराबाद सांसद,जानें सट्टा बाजार अनुमान
National May 13 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Our own
Hindi
हैदराबाद का चुनावी रण
लोकसभा चुनाव 2024 में चौथे चरण का मतदान चल रहा है। हैदराबाद में AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की माधवी लता में सीधी टक्कर है।
Image credits: social media
Hindi
हैदराबाद ओवैसी का गढ़
हैदराबाद संसदीय क्षेत्र असदुद्दीन ओवैसी फैमिली का हमेशा सा गढ़ रहा है। 40 साल से उनका ही परिवार जीतता रहा है। 1984 से 1999 तक उनके पिता और 2004 से अब तक असदुद्दीन जीत रहे हैं।
Image credits: X- AIMIM
Hindi
ओवैसी को पहली बार टक्कर
हैदराबाद में पहली बार हार्डकोर मुस्लिम सियासत करने वाले ओवैसी को हिंदूकी फॉयरब्रांड नेता माधवी लता से टक्कर मिल रही है जो डॉक्टर और भरतनाट्यम डांसर हैं। हॉस्पिटल भी चलाती हैं।
Image credits: X- AIMIM
Hindi
माधवी लता की जीत कितनी आसान
हैदराबाद ओवैसी का गढ़ रहा है। यहां 60% से ज्यादा मुस्लिम मतदाता ओवैसी का बड़ा वोटबैंक है। माधवी लता हिंदुत्व के चेहरे पर चुनावी मैदान में हैं। उनका कोी पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है
Image credits: X- Madhavi Latha
Hindi
माधवी लता क्या मानती हैं
2019 में हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को 2.82 लाख वोटों से हराया था। माधवी लता कहती हैं कि पिछले भाजपा उम्मीदवार से वो काफी अलग हैं। इस बार ओवैसी को जाना होगा।
Image credits: social media
Hindi
सट्टा बाजार का क्या है अनुमान
चुनावों में अपने सटीक अनुमान के लिए पहचाना जाने वाला राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि इस बार हैदराबाद में भाजपा की माधवी लता जीत सकती हैं।