लोकसभा चुनाव 2024 में चौथे चरण का मतदान चल रहा है। हैदराबाद में AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की माधवी लता में सीधी टक्कर है।
हैदराबाद संसदीय क्षेत्र असदुद्दीन ओवैसी फैमिली का हमेशा सा गढ़ रहा है। 40 साल से उनका ही परिवार जीतता रहा है। 1984 से 1999 तक उनके पिता और 2004 से अब तक असदुद्दीन जीत रहे हैं।
हैदराबाद में पहली बार हार्डकोर मुस्लिम सियासत करने वाले ओवैसी को हिंदूकी फॉयरब्रांड नेता माधवी लता से टक्कर मिल रही है जो डॉक्टर और भरतनाट्यम डांसर हैं। हॉस्पिटल भी चलाती हैं।
हैदराबाद ओवैसी का गढ़ रहा है। यहां 60% से ज्यादा मुस्लिम मतदाता ओवैसी का बड़ा वोटबैंक है। माधवी लता हिंदुत्व के चेहरे पर चुनावी मैदान में हैं। उनका कोी पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है
2019 में हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को 2.82 लाख वोटों से हराया था। माधवी लता कहती हैं कि पिछले भाजपा उम्मीदवार से वो काफी अलग हैं। इस बार ओवैसी को जाना होगा।
चुनावों में अपने सटीक अनुमान के लिए पहचाना जाने वाला राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि इस बार हैदराबाद में भाजपा की माधवी लता जीत सकती हैं।