National

PM के पास न घर, न कार, रखे हैं 52 हजार कैश, जानें कितनी है कमाई

Image credits: X- Narendra Modi

वाराणसी सीट से पीएम ने किया नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही उन्होंने शपथ पत्र देकर अपनी संपत्ति और आमदनी के बारे में जानकार दी है।

Image credits: X- Narendra Modi

पीएम के पास नहीं घर और कार

पीएम के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास अपना घर और अपनी गाड़ी नहीं है। उनके पास 52,920 रुपए नकद हैं। नरेंद्र मोदी के पास जमीन भी नहीं है।

Image credits: X- Narendra Modi

नरेंद्र मोदी के पास है 3.02 करोड़ रुपए की चल संपत्ति

नरेंद्र मोदी के पास 3.02 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। 2018-19 की तुलना में 2022-23 में पीएम की आमदनी दोगुनी हो गई। 2018-19 में उन्हें 11 लाख तो 2022-23 में 23.5 लाख रुपए आमदनी हुई।

Image credits: X- Narendra Modi

SBI में हैं पीएम मोदी के दो खाते

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नरेंद्र मोदी के 2 खाते हैं। उनके SBI के गांधीनगर ब्रांच वाले खाते में 73,304 रुपए जमा हैं। वहीं, SBI के वाराणसी ब्रांच वाले खाते में सिर्फ 7 हजार रुपए हैं।

Image credits: X- Narendra Modi

नरेंद्र मोदी के पास है 2.85 करोड़ की FD

पीएम ने एसबीआई में 2,85,60,338 रुपए की FD कराई है। उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 2,67,750 रुपए है।

Image credits: X- Narendra Modi

नरेंद्र मोदी के पास नहीं है अचल संपत्ति

नरेंद्र मोदी के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 912398 रुपए जमा हैं। नरेंद्र मोदी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है और न उनपर किसी तरह की देनदारी है।

Image credits: X- Narendra Modi

नरेंद्र मोदी के खिलाफ दर्ज नहीं है केस

नरेंद्र मोदी के खिलाफ किसी भी थाने में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। किसी कोर्ट में उनके खिलाफ कोई मामला नहीं चल रहा है।

Image credits: X- Narendra Modi

प्रधानमंत्री ने वेतन और ब्याज को बताया आमदनी का स्रोत

प्रधानमंत्री ने अपनी आमदनी का श्रोत PMO से मिलने वाला वेतन और बैंक से मिलने वाला ब्याज बताया है।

Image credits: X- Narendra Modi

MA तक पीएम ने की है पढ़ाई

पीएम ने 1967 में गुजरात के S.S.C. बोर्ड की S.S.C की परीक्षा पास की थी। 1978 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA किया। 1983 में पीएम ने गुजरात यूनिवर्सिटी से MA किया था।

Image credits: X- Narendra Modi