5वें चरण का मतदान कल, सोमवार को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
Hindi

5वें चरण का मतदान कल, सोमवार को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

6 राज्यों और दो यूनियन टेरिटरी में होगा मतदान
Hindi

6 राज्यों और दो यूनियन टेरिटरी में होगा मतदान

सोमवार को देशभर में 6 राज्यों और दो यूनियन टेरिटरी में 49 शहरों में मतदान होगा। ओडिशा उत्तर प्रदेश, झारखंड, लद्दाख, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, जम्मू कश्मीर में वोटिंग होगी।

Image credits: freepik@rawpixel.com
आरबीआई ने दिया बंदी का निर्देश
Hindi

आरबीआई ने दिया बंदी का निर्देश

लोकसभा चुनाव के चलते आरबीआई की ओर से मतदान प्रभावित शहरों में बैंकों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

Image credits: freepik@rawpixel.com
कुल 49 शहरों में नहीं खुलेंगे बैंक
Hindi

कुल 49 शहरों में नहीं खुलेंगे बैंक

देश भर में कल लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के कारण बैंक नहीं खुलेंगे। इन शहरों में बैंक बंद रखने का आदेश है। 

Image credits: freepik@rawpixel.com
Hindi

महाराष्ठ में बैंक बंदी

महाराष्ट्र के धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य और मुंबई दक्षिण वोटिंग के चलते बैंक बंद।

Image credits: freepik@rawpixel.com
Hindi

यूपी में कई शहरों में बैंक बंद

यूपी में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में बैंक बंद।

Image credits: freepik@rawpixel.com
Hindi

इन शहरों में भी मतदान के कारण बैंक बंदी

ओडिशा में बरगढ़,सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का में भी मतदान कल होगा। इसके साथ ही झारखंड में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में वोटिंग होनी है।

Image credits: freepik@rawpixel.com
Hindi

यहां भी बैंक बंद रखने के निर्देश

20 मई को मतदान के चलते पश्चिम बंगाल में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग। जम्मू-कश्मीर में बारामूला, लद्दाख में भी बैंक नहीं खुलेंगे।

Image credits: freepik@rawpixel.com

CCTV फुटेज गायब, फोन भी फॉर्मेट,स्वाति मालीवाल केस में फंसती जा रही आप

पीयूष गोयल, अनुराग शर्मा ये हैं पांचवें चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार

शराबी पिता की हिंसा, अन्ना आंदोलन, जानें स्वाति मालीवाल की स्टोरी

PM के पास न घर, न कार, रखे हैं 52 हजार कैश, जानें कितनी है कमाई