पेट लवर्स के लिए बड़ी खबर: केंद्र सरकार ने राज्यों को डॉग्स की 23 ब्रीड्स पर बैन लगाने का दिया आदेश, अब नहीं होगी बिक्री

Published : Mar 14, 2024, 04:41 PM ISTUpdated : Mar 14, 2024, 04:50 PM IST
Pitbull dog

सार

क्रूर माने जाने वाले डॉग्स के तमाम नस्लों पर केंद्र सरकार ने बैन करने का फैसला लिया है। सरकार ने राज्यों को 23 नस्लों के डॉग्स की खरीद-बिक्री या पालने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है।

Ferocious Dogs 23 breeds ban: देश में पालतू कुत्तों के हमलों की बढ़ती घटनाओं से चिंतित सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है। क्रूर माने जाने वाले डॉग्स के तमाम नस्लों पर केंद्र सरकार ने बैन करने का फैसला लिया है। सरकार ने राज्यों को 23 नस्लों के डॉग्स की खरीद-बिक्री या पालने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। बैन किए गए ब्रीड्स में पिटबुल टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटवीलर और मास्टिफ्स सहित 23 प्रकार के डॉग्स शामिल हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रशासन को आदेश दिया गया है कि बैन ब्रीड्स के डॉग्स को रखने या उसके प्रजनन, खरीद-ब्रिकी या एक्सपोर्ट-इंपोर्ट पर तत्काल रोक लगाई जाए।

प्रजनन रोकने के लिए कराई जाएगी नसबंदी

केंद्र ने यह भी कहा कि इन नस्लों के कुत्तों क, जिन्हें पहले से ही पालतू जानवर के रूप में रखा गया है, आगे प्रजनन को रोकने के लिए उनकी नसबंदी की जानी चाहिए। पशुपालन और डेयरी विभाग ने कहा कि उसे कुत्तों की कुछ नस्लों को पालतू जानवर के रूप में रखने और अन्य उद्देश्यों के लिए प्रतिबंधित करने के लिए नागरिकों, नागरिक मंचों और पशु कल्याण संगठनों ने अनुरोध किया है।

मानव जीवन के लिए खतरा

पैनल ने मिश्रित और क्रॉस नस्लों सहित कुत्तों की 23 नस्लों को क्रूर और मानव जीवन के लिए खतरनाक माना है। पैनल नेक्रॉसब्रीड सहित कुत्तों की 23 नस्लों को आयात, प्रजनन, पालतू कुत्तों के रूप में बेचने और अन्य उद्देश्यों के लिए प्रतिबंधित किए जाने की सिफारिश की है। पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोअरबोएल कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड डॉग और कोकेशियान शेफर्ड डॉग भी प्रतिबंधित नस्ल में रखा गया है। इसके अलावा प्रतिबंधित अन्य ब्रीड्स में साउथ रशियन शेफर्ड डॉग, टॉर्नजैक, सरप्लानिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मास्टिफ, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग, कैनारियो, अकबाश डॉग, मॉस्को गार्ड डॉग, केन कोर्सो और बैंडोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

फिल्मों के रिव्यू पर हाईकोर्ट की सख्ती, अब नई गाइंडलाइंस का करना होगा पालन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला