
गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर स्थित FIITJEE कोचिंग इंस्टिट्यूट में अचानक कई शिक्षक और प्रशासनिक स्टाफ के संस्थान छोड़ने के बाद पेरेंट्स और छात्रों के बीच नाराजगी का माहौल बन गया है। गाजियाबाद के इस केंद्र और नोएडा के सेक्टर 62 स्थित FIITJEE शाखा के बाहर पेरेंट्स ने जमकर हंगामा किया।
अभिभावकों का आरोप है कि FIITJEE ने छात्रों से दो साल की फीस पहले ही ले ली थी, लेकिन शिक्षकों के जाने के बाद संस्थान इसे बंद करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा, शिक्षकों को उनकी सैलरी का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण कई शिक्षक संस्थान छोड़कर अन्य कोचिंग सेंटर में चले गए हैं या फिर अपनी खुद की कोचिंग शुरू कर चुके हैं। इसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है, और वे अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं। पेरेंट्स ने यह भी मांग की है कि उनकी द्वारा जमा की गई फीस का 60% हिस्सा उन्हें वापस किया जाए, या फिर यह आश्वासन दिया जाए कि उनका सिलेबस पूरा कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भोपाल में 153 करोड़ से बने डॉ. अंबेडकर सेतु का CM मोहन यादव ने किया लोकार्पण
इस मामले की शिकायत गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक और डीएम से की गई है। जांच में पाया गया कि FIITJEE की शाखा का गाजियाबाद में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था। इसके बाद गाजियाबाद के कविनगर थाने में FIITJEE के प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। दर्ज एफआईआर में FIITJEE के प्रबंधकों - दिनेश गोयल, मनीष आनंद, राजीव बब्बर और आशीष गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 318(4) और 316(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.