
Scam Alert: सिर्फ 21 हजार रुपए लगाइए और हर महीने 12 लाख रुपए कमाई होगी। क्या यह शानदार ऑफर जानकर आपने भी पैसे बनाने के लिए इसकी ओर ध्यान दिया? अगर हां, तो ठहरें। पैसे की बारिश करने वाले ऐसे ऑफर आपकी कमाई लूट सकते हैं। एक ऐसे ही स्कैम का पर्दाफाश PIB ने किया है। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के फर्जी वीडियो का इस्तेमाल कर ऐसे स्कीम का प्रचार किया गया जो 21 हजार रुपए लगाकर 12 लाख रुपए हर महीने कमाई का वादा कर रहा था। PIB ने फैक्ट चेक कर वीडियो और इसमें किए जा रहे दावे को फर्जी करार दिया है।
फर्जी वीडियो में देख सकते हैं कि निर्मला सीतारमण संसद में भाषण दे रहीं हैं। ऐसा लग रहा है कि वह बजट भाषण दे रहीं हैं। वह कहती हैं कि जो कोई इस महीने कम से कम 21 हजार रुपए से रजिस्ट्रेशन कराएगा, गारंटी है कि वह शाम तक पहले 55 हजार रुपए कमाएगा। सच में मुझे झूठ बोलने की जरूरत नहीं है। मैं खुद इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती हूं। यह मेरी आमदनी का प्राथमिक स्रोत है। मैंने लोगों को एक महीने में 12 लाख रुपए कमाते देखा है। मैं चाहती हूं कि आप भी इस अवसर का लाभ लें। आपके पास कोई खास कौशल और पुराना अनुभव हो, इसकी जरूरत नहीं है। सिस्टम आसान, भरोसेमंद और 100 फीसदी वैध है।
PIB ने बताया है कि नकली वीडियो डिजिटल रूप से एडिट कर बनाया गया है। ऐसी कोई योजना लॉन्च नहीं की गई। वित्त मंत्री और भारत सरकार ने ऐसी किसी योजना का प्रचार नहीं किया। ऐसे किसी भी संदिग्ध निवेश योजना के जाल में नहीं फंसें। सतर्क रहें। विश्वास करने से पहले परखें।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.