सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु पर चोरी का केस, दो लाख का तिरपाल म्युनिसिपल गोदाम से उठवाने का आरोप

Published : Jun 06, 2021, 09:01 AM IST
सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु पर चोरी का केस, दो लाख का तिरपाल म्युनिसिपल गोदाम से उठवाने का आरोप

सार

मन्ना ने कहा कि बीजेपी नेता ने सेंट्रल फोर्सेस का भी इसके लिए गलत इस्तेमाल किया। यह घटना 29 मई के दिन करीब साढ़े बारह बजे की है। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। दोनों पर कांथी म्युनिसिपल आफिस से राहत सामग्री चोरी का आरोप लगा है। म्युनिसिपल बोर्ड प्रशासन के एक सदस्य की तहरीर पर यह केस दर्ज हुआ है। सुवेंदु के भाई सौमेंदु कांथी म्युनिसिपल बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं।

दो लाख का तिरपाल गोदाम से ले जाने का आरोप

कांथी म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रिेटिव बोर्ड के सदस्य रत्नदीप मन्ना ने पुलिस को दी गई तहरीर में यह बताया कि बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई पूर्व चेयरमैन कांथी म्युनिसिपाॅलिटी के निर्देश पर दो लाख का तिरपाल गोदाम से अवैध ढंग से ताला खोलकर जबरिया ले जाया गया हैं। मन्ना ने कहा कि बीजेपी नेता ने सेंट्रल फोर्सेस का भी इसके लिए गलत इस्तेमाल किया। यह घटना 29 मई के दिन करीब साढ़े बारह बजे की है। 


 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला