सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु पर चोरी का केस, दो लाख का तिरपाल म्युनिसिपल गोदाम से उठवाने का आरोप

मन्ना ने कहा कि बीजेपी नेता ने सेंट्रल फोर्सेस का भी इसके लिए गलत इस्तेमाल किया। यह घटना 29 मई के दिन करीब साढ़े बारह बजे की है। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। दोनों पर कांथी म्युनिसिपल आफिस से राहत सामग्री चोरी का आरोप लगा है। म्युनिसिपल बोर्ड प्रशासन के एक सदस्य की तहरीर पर यह केस दर्ज हुआ है। सुवेंदु के भाई सौमेंदु कांथी म्युनिसिपल बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं।

दो लाख का तिरपाल गोदाम से ले जाने का आरोप

Latest Videos

कांथी म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रिेटिव बोर्ड के सदस्य रत्नदीप मन्ना ने पुलिस को दी गई तहरीर में यह बताया कि बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई पूर्व चेयरमैन कांथी म्युनिसिपाॅलिटी के निर्देश पर दो लाख का तिरपाल गोदाम से अवैध ढंग से ताला खोलकर जबरिया ले जाया गया हैं। मन्ना ने कहा कि बीजेपी नेता ने सेंट्रल फोर्सेस का भी इसके लिए गलत इस्तेमाल किया। यह घटना 29 मई के दिन करीब साढ़े बारह बजे की है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!