असम के पद्म अवार्डी पर गोद ली लड़की से रेप का आरोप, गुवाहाटी HC के आदेश पर FIR, पर 'नाम' देखकर बेल भी दी

असम के रहने वाले एक पद्म अवार्डी अवार्ड (Padma Awardee) पर गोद ली गई लड़की के शारीरिक शोषण का इल्जाम लगा है। हैरानी की बात यह है कि गुवाहाटी हाईकोर्ट ने इसे एक गंभीर मामला माना, फिर भी आरोपी के समाज में सम्मान और उसके उल्लेखनीय कामों को देखते हुए जमानत दे दी।

गुवाहाटी. असम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पद्म अवार्डी अवार्ड (Padma Awardee) पर गोद ली गई लड़की (Foster daughter) के शारीरिक शोषण का इल्जाम लगा है। हैरानी की बात यह है कि गुवाहाटी हाईकोर्ट ने इसे एक गंभीर मामला माना, फिर भी आरोपी के समाज में सम्मान और उसके उल्लेखनीय कामों को देखते हुए जमानत दे दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया है। 

कोर्ट के आदेश पर हुआ था केस दर्ज
चौंकाने वाली बात यह है कि गुवाहाटी हाईकोर्ट (Guwahati High Court) ने इसे गंभीर प्रकृति का मामला माना, फिर भी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को देखते हुए उसे अंतरिम बेल (interim bail) दी है। इस मामले में अब 7 जनवरी को सुनवाई होगी। दूसरी बड़ी बात यह कि पुलिस ने भी पहले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने में आनाकानी की थी। बाद में जब मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने लाया गया, तब FIR दर्ज हुई। आरोपी के खिलाफ FIR 17 दिसंबर को  दर्ज की गई थी। पुलिस का कहना है कि चूंकि मामला कोर्ट में है, इसलिए वे कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देगी। बता दें कि FIR से बचने के लिए आरोपी ने गुवाहाटी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस पर 28 दिसंबर को हाईकोर्ट ने उसे अंतरिम बेल दे दी। जस्टिस अरुण देव चौधरी ने कहा कि यह आरोपी गंभीर प्रकृति का है। लेकिन आरेपी के कामों और प्रतिष्ठा को देखते हुए बेल मंजूर की जाती है।

Latest Videos

कोर्ट ने दिया ये तर्क
जस्टिस अरुण देव चौधरी ने आदेश सुनाते हुए कहा कि FIR में पीड़िता का स्पष्टतौर पर बयान दर्ज नहीं किया गया है। इसलिए अंतरिम आदेश पारित किया जा रहा है। हालांकि हाईकोर्ट ने आरोपी को 7 दिनों के अंदर पुलिस के सामने हाजिर होने का आदेश भी दिया है। हालांकि कहा पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने पुलिस में अपना बयान दर्ज करा दिया है।

यह भी पढ़ें
झारखंड में ट्रक की टक्कर से बस में सवार 10 लोगों की मौत, बॉडी से काटकर निकाले जा रहे शव
दो लड़कियां और दोनों डॉक्टर, अब एक साथ बिताएंगी जिंदगी, जल्द गोवा में करेंगी शादी
Bulli Bai App Case में बड़ी कार्रवाई, मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एक और आरोपी को हिरासत में लिया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट