Covid 19 Update : ब्रिटेन में पहली बार एक दिन में 2 लाख से ज्यादा केस, लेकिन यहां मौतें भारत, अमेरिका से कम

Covid-19 in Britain: ब्रिटेन में मंगलवार को पहली बार कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2 लाख से अधिक मामले सामने आए। यहां ज्यादातर मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है। इसलिए अस्पतालों में स्टाफ की कमी होने लगी है। यहां मरीजों के भर्ती होने की दर काफी अधिक है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2022 5:44 AM IST

लंदन। अमेरिका (America) और भारत (India) के बाद ब्रिटेन (Britain) में भी रोजाना आने वाले Covid 19 के नए मामले बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को यहां पहली बार एक दिन में 2.18 लाख नए मामले सामने आए। अचानक बढ़े मामलों के बाद ब्रिटेन के अस्पतालों में स्टाफ की कमी होने लगी है। पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 218,724 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से देश में 48 और लोगों की मौत हुई है। लेकिन यहां भारत और अमेरिका के मुकाबले मौतों की रफ्तार कम है। भारत में मंगलवार को ही 534 मौतें हुईं, जबकि यहां 58 हजार ही नए मामले आए थे। अमेरिका में तो हर दिन एक हजार तक मौतें हो रही हैं। हालांकि, ब्रिटेन में ज्यादातर मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है। चूंकि, यहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है, ऐसे में संक्रमण की  रफ्तार ऐसे ही बढ़ी तो समस्या बढ़ सकती है।

52 फीसदी बढ़े साप्ताहिक केस 
ब्रिटेन में कोरोना के नए मामलों में पिछले एक हफ्ते में 52 फीसदी का इजाफा हुआ है। यहां पिछले एक हफ्ते में 12 लाख से अधिक नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इससे एक हफ्ते पहले इनकी संख्या महज 8,35,079 थी। यहां मौतों के मामले में भी 52 फीसदी वृद्धि हुई है। एक हफ्ते में यहां 909 लोगों की मौत हुई, जबकि इससे पहले 7 दिनों में यहां 599 मौतें हुई थीं। 

पीएम जॉनसन ने कहा- लॉकडाउन नहीं लगाएंगे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोविड के साथ हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। ये बहुत अधिक सावधानी बरतने का वक्त है। हालांकि, उन्होंने एक और लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की बात से इंकार कर दिया। जॉनसन ने कहा कि लोग बूस्टर डोज लगवा रहे हैं। वैक्सीनेशन पूरे देश में चल रहा है। ऐसे में लॉकडाउन लगाने की अभी जरूरत नहीं है।

अमेरिका ने आइसोलेशन की अवधि आधी की 
उधर, अमेरिकी सीडीसी ( Centers for Disease Control and Prevention)ने कोविड पॉजिटिव आए लोगों के आइसोलेशन की अवधि को आधा कर दिया है। पांच दिनों के बाद दोबारा टेस्ट की जरूरत भी नहीं होग। एक हफ्ते पहले ही उसने कोविड पॉजिटिव आने वालों के लिए 10 दिन के आइसोलेशन की अनिवार्यता की थी।

यह भी पढ़ें
Christmas के बाद Omicron ढा रहा Britain में कहर, पचास हजार से अधिक मेडिकल स्टॉफ संक्रमित
पाक ने ओमीक्रोन के खतरे के बीच जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, RT-PCR रिपोर्ट लाना जरूरी

Share this article
click me!