असम के पद्म अवार्डी पर गोद ली लड़की से रेप का आरोप, गुवाहाटी HC के आदेश पर FIR, पर 'नाम' देखकर बेल भी दी

असम के रहने वाले एक पद्म अवार्डी अवार्ड (Padma Awardee) पर गोद ली गई लड़की के शारीरिक शोषण का इल्जाम लगा है। हैरानी की बात यह है कि गुवाहाटी हाईकोर्ट ने इसे एक गंभीर मामला माना, फिर भी आरोपी के समाज में सम्मान और उसके उल्लेखनीय कामों को देखते हुए जमानत दे दी।

गुवाहाटी. असम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पद्म अवार्डी अवार्ड (Padma Awardee) पर गोद ली गई लड़की (Foster daughter) के शारीरिक शोषण का इल्जाम लगा है। हैरानी की बात यह है कि गुवाहाटी हाईकोर्ट ने इसे एक गंभीर मामला माना, फिर भी आरोपी के समाज में सम्मान और उसके उल्लेखनीय कामों को देखते हुए जमानत दे दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया है। 

कोर्ट के आदेश पर हुआ था केस दर्ज
चौंकाने वाली बात यह है कि गुवाहाटी हाईकोर्ट (Guwahati High Court) ने इसे गंभीर प्रकृति का मामला माना, फिर भी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को देखते हुए उसे अंतरिम बेल (interim bail) दी है। इस मामले में अब 7 जनवरी को सुनवाई होगी। दूसरी बड़ी बात यह कि पुलिस ने भी पहले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने में आनाकानी की थी। बाद में जब मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने लाया गया, तब FIR दर्ज हुई। आरोपी के खिलाफ FIR 17 दिसंबर को  दर्ज की गई थी। पुलिस का कहना है कि चूंकि मामला कोर्ट में है, इसलिए वे कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देगी। बता दें कि FIR से बचने के लिए आरोपी ने गुवाहाटी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस पर 28 दिसंबर को हाईकोर्ट ने उसे अंतरिम बेल दे दी। जस्टिस अरुण देव चौधरी ने कहा कि यह आरोपी गंभीर प्रकृति का है। लेकिन आरेपी के कामों और प्रतिष्ठा को देखते हुए बेल मंजूर की जाती है।

Latest Videos

कोर्ट ने दिया ये तर्क
जस्टिस अरुण देव चौधरी ने आदेश सुनाते हुए कहा कि FIR में पीड़िता का स्पष्टतौर पर बयान दर्ज नहीं किया गया है। इसलिए अंतरिम आदेश पारित किया जा रहा है। हालांकि हाईकोर्ट ने आरोपी को 7 दिनों के अंदर पुलिस के सामने हाजिर होने का आदेश भी दिया है। हालांकि कहा पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने पुलिस में अपना बयान दर्ज करा दिया है।

यह भी पढ़ें
झारखंड में ट्रक की टक्कर से बस में सवार 10 लोगों की मौत, बॉडी से काटकर निकाले जा रहे शव
दो लड़कियां और दोनों डॉक्टर, अब एक साथ बिताएंगी जिंदगी, जल्द गोवा में करेंगी शादी
Bulli Bai App Case में बड़ी कार्रवाई, मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एक और आरोपी को हिरासत में लिया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna