इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने कार्रवाई की है। धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के चलते उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
हरिद्वार। 17 दिन पहले इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाले वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस (Uttrakhand Police) ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के चलते वसीम के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उनपर नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने वसीम के खिलाफ हरिद्वार के कोतवाली थाना में धारा 153A IPC के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
हरिद्वार के ज्वालापुर में रहने वाले गुलबहार कुरैशी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने वसीम के खिलाफ मुस्लिमों को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। दरअसल, हरिद्वार में पिछले दिनों हुई धर्म संसद में वसीम रिजवी ने एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इस बयान को लेकर काफी विवाद हो रहा है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि उन्होंने अपनी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष को धर्म संसद में बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराने को कहा है।
वेद निकेतन धाम में आयोजित हुआ था धर्म संसद
बता दें कि उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला स्थित वेद निकेतन धाम में 17 से 19 दिसंबर तक धर्म संसद का आयोजन किया गया था। इसमें जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर व गाजियाबाद डासना मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी यति नरसिंहानंद, उप्र शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी), हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरि, स्वामी आनंदस्वरूप, साध्वी अन्नपूर्णा, धर्मदास आदि शामिल हुए। धर्म संसद के आखिरी दिन भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय भी इसमें पहुंचे थे।
गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर में भी वसीम रिजवी के खिलाफ हरिद्वार के कोतवाली थाना में केस दर्ज हो चुका है। वसीम के खिलाफ यह केस नवंबर 2021 में अपनी विवादित पुस्तक का विमोचन करने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें
'वसीम रिजवी' को जूता मारने पर इनाम का ऐलान करने वाले एआईएमआईएम नेता पर FIR दर्ज
AIMIM नेता ने किया विवादित ऐलान, कहा- वसीम रिजवी को मारा जूता तो मिलेगा 11 लाख का इनाम