भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज, शाहीनबाग को बताया था मिनी पाकिस्तान

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के पाकिस्तान वाले बयान को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। कपिल मिश्रा ने कहा था कि 8 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 4:40 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा नेता कपिल मिश्रा के पाकिस्तान वाले बयान को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। कपिल मिश्रा ने कहा था कि 8 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली में शाहीनबाग जैसे कई पाकिस्तान खड़े कर दिए हैं। भाजपा नेता के इस बयान को लेकर पहले चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस दिया था और अब इस मामले पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

निर्वाचन आयोग ने ट्विटर को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के उस विवादित ट्वीट को हटाने का निर्देश दिया है जिसमें उन्होंने दिल्ली चुनाव की तुलना भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से की थी।

निर्वाचन आयोग ने दिए थे ट्वीट हटाने के निर्देश 
निर्वाचन आयोग (ईसी) के अधिकारियों ने कहा कि मिश्रा के विवादित ट्वीट को हटाने के संबंध में दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने के बाद आयोग की यह कार्रवाई सामने आई है। मिश्रा ने बृहस्पतिवार को यह विवादित ट्वीट किया था। उन्होंने बताया कि दिल्ली सीईओ कार्यालय ने मिश्रा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। भाजपा ने मिश्रा को मॉडल टाउन विधानसभा सीट से उतारा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!