शाहीन बाग में रिपोर्टिंग करने पहुंचे दीपक चौरसिया पर भीड़ ने किया हमला, कैमरामैन के साथ भी मारपीट

Published : Jan 24, 2020, 08:25 PM IST
शाहीन बाग में रिपोर्टिंग करने पहुंचे दीपक चौरसिया पर भीड़ ने किया हमला, कैमरामैन के साथ भी मारपीट

सार

दिल्ली के शाहीन बाग में करीब 40 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन भीड़ ने यहां गुरुवार को रिपोर्टिंग करने पहुंचे न्यूज नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं दीपक चौरसिया के साथ मौजूद कैमरामैन के साथ भी मारपीट हुई।

नई दिल्ली. दिल्ली के शाहीन बाग में करीब 40 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन भीड़ ने यहां गुरुवार को रिपोर्टिंग करने पहुंचे न्यूज नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं दीपक चौरसिया के साथ मौजूद कैमरामैन के साथ भी मारपीट हुई।

दीपक चौरसिया ने वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, सुन रहे हैं कि संविधान खतरे में है, सुन रहे हैं कि लड़ाई प्रजातंत्र को बचाने की है! जब मैं शाहीन बाग की उसी आवाज को देश को दिखाने पहुंचा तो वहां मॉब लिंचिंग से कम कुछ नहीं मिला! 
 

पहले भी मीडिया कर्मियों पर हुए हमले
इससे पहले भी जेएनयू, और जामिया में नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की खबरें सामने आई हैं। जामिया में प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने एबीपी न्यूज की महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की थी। 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला