पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस करेगी पूछताछ

Published : Feb 20, 2020, 09:38 PM ISTUpdated : Feb 20, 2020, 09:40 PM IST
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस करेगी पूछताछ

सार

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आयोजित रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। इस लड़की का नाम अमूल्य बताया जा रहा है। 

बेंगलुरु. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आयोजित रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। इस लड़की का नाम अमूल्य बताया जा रहा है। पुलिस अमूल्य से पूछताछ करेगी। इसके बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। 

जिस समय लड़की ने यह हरकत की उस समय AIMIM के नेता ओवैसी भी मंच पर मौजूद थे। पुलिस ने तुरन्त लड़की को हिरासत में ले लिया। ओवैसी ने भी फौरन मंच से ही घटना की निंदा की। इसके बाद भी उन्होंने घटना का विरोध किया और आरोपी लड़की पर कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि इस घटना से पहले ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने भी विवादित बयान दिया था।  

मंच से क्या-क्या कहा गया?
लड़की ने बोला, हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के बीच फर्क है। इससे पहले कि वह अपनी बात पूरी करती, वहां मौजूद आयोजकों ने उससे माइक छीनने की कोशिश की। कुछ देर बाद वहां पुलिस पहुंच गई और उसे हिरासत में ले लिया। लड़की का नाम अमूल्य बताया जा रहा है। 

वारिस पठान ने क्या कहा था?
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे असदुद्दीन ओवैसी के सामने ही हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती उसे छीनकर लेना पड़ेगा। हम (मुसलमान) 15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ (हिंदू) पर भारी हैं। उन्होंने शाहीन बाग में बैठी महिलाओं को शेरनियां बताया। वारिस फठाने कहा, "हमको कह रहे हैं कि अपनी मां-बहनों को आगे भेज दिया और खुद छिप गए हैं। अभी तो सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं और तुम्हारे पसीने छूट गए। समझ लो कि अगर हम लोग साथ में आ गए तो क्या होगा?" बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में करीब दो महीने से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए वार्ताकारों की एक टीम तैयार की है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात भी की, लेकिन धरने पर बैठे लोग अपनी मांग पर अड़े रहे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video