
श्रीनगर. मेडिकल कॉलेजों में सीटें बेचने के काले कारनामे अकसर सामने आते रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के मेडिकल कालेजों में एक चौंकाने वाला घटनाक्रम हुआ था। यहां सालभर पहले कश्मीर के छात्रों को MBBS की सीटें बेची गई थीं। इस पैसों का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों(terrorist activities) में किया जा रहा था। जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी(SIA) ने इसके आरोप में हुर्रियत नेता सहित 9 लोगों पर मामला दर्ज किया है।
पिछले जुलाई में सामने आया था यह मामला
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार यह मामला पिछले साल जुलाई में सामने आया था। इस मामले की जांच स्पेशल टीम को सौंपी गई थी। पुलिस ने पहला आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। जांच में सामने आया कि हुर्रियत के कुछ नेता और अन्य लोगों ने कुछ एजूकेशनल कन्सलटेंट्स के साथ सांठगांठ करके पाकिस्तान में एमबीबीएस सीटों और कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सीटों को बेचकर अवैध धन उगाहा था। इस मामले की जांच पुलिस के अपराध जांच विभाग (CID) की एक शाखा, काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) कर रही थी। इसे अब एसआईए के नाम से जाना जाता है।
चार्जशीट में इन लोगों के नाम
चार्जशीट में कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के घटक साल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर भट उर्फ जफर अकबर भट के अलावा अब्दुल जब्बार, फातिमा शाह, अल्ताफ अहमद भट काजी यासिर, मोहम्मद अब्दुल्ला शाह, सबजार अहमद शेख, मंजूर अहमद शाह, सैयद खालिद गिलानी और महाज आजादी फ्रंट के मोहम्मद इकबाल मीर के नाम शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मौखिक, दस्तावेजी और तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए थे।
बुरहान वाली की मौत के बाद फैलाई गई थी अशांति
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये सीटें आतंकवादियों के करीबी परिवार के सदस्य या रिश्तेदारों को बेच दी जाती थीं। इससे मिला पैसा आतंकवादी गतिविधियों में लगाया जाता था। प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद कश्मीर में हुए प्रदर्शनों में भी इसी पैसे का इस्तेमाल किया गया था।
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 12 घंटे के अंदर 'जैश' के 6 आतंकवादियों का एनकाउंटर, एक जवान शहीद
China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.