लेयर शॉट परफ्यूम एड के खिलाफ FIR दर्ज- स्वाति मालीवाल की शिकायत पर हुआ केस, जानें पूरा मामला

लेयर्स परफ्यूम ब्रांड पर दिल्ली में केस दर्ज हुआ है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। लेयर्स ब्रांड के परफ्यूम के एड को सामूहिक दुष्कर्म को बढ़ावा देनेवाला बताया गया था। 

Moin Azad | Published : Jun 9, 2022 1:40 PM IST / Updated: Jun 09 2022, 07:32 PM IST

नई दिल्लीः लेयर्स परफ्यूम ब्रांड (Layers Perfume Ad) पर दिल्ली में केस दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। हाल ही में लेयर्स परफ्यूम ब्रांड (Layers Shot Perfume Case) के एड पर विवाद उत्पन्न हो गया था। उसे सामूहिक वलात्कार को बढ़ावा देनेवाला एड बताया जाने लगा था। महिलाओं के प्रति गलत विज्ञापन के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 

दिल्ली पुलिस ने किया FIR दर्ज
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ‘बलात्कारी मानसिकता’ को बढ़ावा देने वाले उक्त विज्ञापन का संज्ञान लिया था। 4 जून 2022 को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। इस संदर्भ में दिल्ली पुलिस द्वारा आयोग को सूचित किया गया है कि स्वाति मालीवाल की शिकायत पर स्पेशल सेल, नई दिल्ली में आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, भारत सरकार को पत्र लिखकर मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग भी की थ। आयोग के पत्र के बाद मंत्रालय ने यह सुनिश्चित किया कि विज्ञापन को प्रचलन से हटा दिया जाए।

Latest Videos

विज्ञापन में शामिल अन्य लोगों पर भी हो कार्रवाई
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मेरी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। मुझे उम्मीद है कि लेयर शॉट कंपनी के मालिकों के साथ-साथ टीवी पर इस अपमानजनक विज्ञापन को बनाने और प्रकाशित करने में शामिल लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो स्पष्ट रूप से विषाक्त पुरुषत्व और सामूहिक बलात्कार को प्रोत्साहित करता है। इसके अलावा, मुझे आशा है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा कड़ी व्यवस्था बनायी गयी है, ताकि इस तरह का विज्ञापन टीवी पर फिर कभी नहीं चलाया जा सके। महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए इस मामले में कठोर कार्रवाई की जरूरत है।’

जानें वीडियो में क्या था ऐसा
पहला वीडियोः लेयर्स शॉट परफ्यूम के दो एड पर बवाल मचा हुआ है। पहले एड में दिखाया गया कि एक कमरे में अचानक तीन लड़के आते हैं। उस कमरे में पहले से ही एक लड़का और एक लड़की बेड पर बैठे रहते हैं। तीनों लड़के के कमरे में आते ही लड़की सहम जाती है। उन तीनों में से एक लड़का बेड पर बैठे लड़के से पूछता है कि शॉट मारा है लगता है। इस बात से वहां मौजूद लड़की गुस्सा जाती है। तब लड़का जवाब देता है कि हां मारा है। इसके बाद वे लड़के कहते हैं कि अब हमारी बारी है। और एक लड़का आगे बढ़ता है और वहां रखे शॉट डियो को उठा लेता है। फिर वह लड़की राहत की सांस लेती है। 

दूसरा वीडियोः लेयर के शॉट बॉडी स्प्रे के दूसरे वायरल वीडियो में चार लड़के एक स्टोर में दिखाई देते हैं। वे स्टोर में उस जगह जाते हैं, जहां परफ्यूम रखे होते हैं। वहां पहले से एक लड़की मौजूदा होती है। पूरे रैक पर शॉट डियो की एक ही शीशी रकी होती है। तभी लड़के बात करते हैं कि हम चार है और यहां सिर्फ एक है, तो शॉट कौन लेगा। तभी लड़की पीछे मुड़ती है और वह उन लोगों की बातों से डरी हुई दिखाई देती है। लड़की के चेहरे पर गुस्सा भी दिखता है। उसे लगता है कि वे लोग उसके बारे में बात कर रहे थे। लेकिन वे शॉट डियो को देख रहे होते थे। 

ऐसे सबके सामने आया था विवाद
एड के ऑन एयर होते ही विवाद शुरू हो गया था। बॉडी स्प्रे (Body Spray) ब्रैंड लेयर के शॉट डियो (Layer'r Shot) से जुड़े दो विज्ञापनों पर हुए विवाद के बाद दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission of Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। मालीवाल ने इन विज्ञापनों (Controversial Shot Ads) को बलात्कार को बढ़ावा देने वाला बताया था। मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को पत्र लिखकर उनका इस विषय पर ध्यान आकर्षित किया था। दिल्ली महिला आयोग की अक्ष्यक्ष ने इस पत्र में परफ्यूम ब्रांड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की था। उसके बाद केंद्र सरकार ने यूट्यूब और ट्विटर को दोनों एड्स को बैन करने का निर्देश दिया था। अब यह विज्ञापन को ऑफ एयर कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- बॉडी स्प्रे के वीडियो में आखिर ऐसा क्या था कि सरकार ने कहा- डिलीट करो.. पढ़ें डबल मीनिंग से कैसे हो गई किरकिरी

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal