दिल्ली के करोल बाग जूता बाजार में लगी आग, दमकल की 39 गाड़ियां तैनात, आग पर पाया गया काबू

दिल्ली के करोल बाग के गफ्फार इलाके के जूता बाजार में रविवार सुबह करीब चार बजे आग (Fire at Karol Bagh) लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की 39 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। काफी कोशिश के बाद अग्निशमन दल के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2022 3:18 AM IST / Updated: Jun 12 2022, 11:20 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के करोल बाग के जूता बाजार में भीषण आग (Fire at Karol Bagh) लग गई। रविवार सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 39 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन दल के जवानों ने आग पर काबू पाया। 

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि 39 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। करोल बाग के गफ्फार में एक जूता बाजार से सुबह चार बजकर 16 मिनट पर गंभीर आग की सूचना मिली थी। कोई भी फंसा नहीं है और न ही कोई घायल हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। 

Latest Videos

आग ने ले लिया था विकराल रूप
आग गफ्फार इलाके के जूता बाजार में लगी थी। सुबह करीब चार बजे स्थानीय लोगों ने एक बिल्डिंग से धुआं उठता देखा, इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस से दिल्ली फायर सर्विस को सूचना दी गई। इस बीच देखते ही देखते आग फैल गई। कई दुकान धू-धू कर जलने लगे। आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के जवानों ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।

उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने कहा कि हम आग बुझाने के लिए सुबह से काम कर रहे हैं। रास्ते संकरे होने से आग 3 लेन में फैल गई थी। हमारे पास 45 फायर टेंडर मौके पर हैं। हमें अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। पहले आग बुझाएंगे, ठंडा करेंगे और फिर तलाशी अभियान चलाएंगे। 

यह भी पढ़ें- जंगली हाथी ने चिता से महिला का शव उठाकर जमीन पर पटका, पैरों से रौंदा, इसी ने उतारा था मौत के घाट

फंस गया था एक परिवार
संभागीय दमकल अधिकारी एसके दुआ ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। कुछ अंदरूनी आग जारी है। 15-16 दुकानें प्रभावित हुईं हैं। आग लगने पर इमारतों के हिस्से गिर रहे हैं। आग बुझाने में समस्या हो रही है। 200 दमकलकर्मी काम कर रहे हैं। आग में एक  परिवार के पांच लोग फंस गए थे। सभी को बचा लिया गया है। वे सुरक्षित हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा