दिल्ली के करोल बाग जूता बाजार में लगी आग, दमकल की 39 गाड़ियां तैनात, आग पर पाया गया काबू

Published : Jun 12, 2022, 08:48 AM ISTUpdated : Jun 12, 2022, 11:20 AM IST
दिल्ली के करोल बाग जूता बाजार में लगी आग, दमकल की 39 गाड़ियां तैनात, आग पर पाया गया काबू

सार

दिल्ली के करोल बाग के गफ्फार इलाके के जूता बाजार में रविवार सुबह करीब चार बजे आग (Fire at Karol Bagh) लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की 39 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। काफी कोशिश के बाद अग्निशमन दल के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।  

नई दिल्ली। दिल्ली के करोल बाग के जूता बाजार में भीषण आग (Fire at Karol Bagh) लग गई। रविवार सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 39 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन दल के जवानों ने आग पर काबू पाया। 

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि 39 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। करोल बाग के गफ्फार में एक जूता बाजार से सुबह चार बजकर 16 मिनट पर गंभीर आग की सूचना मिली थी। कोई भी फंसा नहीं है और न ही कोई घायल हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। 

आग ने ले लिया था विकराल रूप
आग गफ्फार इलाके के जूता बाजार में लगी थी। सुबह करीब चार बजे स्थानीय लोगों ने एक बिल्डिंग से धुआं उठता देखा, इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस से दिल्ली फायर सर्विस को सूचना दी गई। इस बीच देखते ही देखते आग फैल गई। कई दुकान धू-धू कर जलने लगे। आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के जवानों ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।

उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने कहा कि हम आग बुझाने के लिए सुबह से काम कर रहे हैं। रास्ते संकरे होने से आग 3 लेन में फैल गई थी। हमारे पास 45 फायर टेंडर मौके पर हैं। हमें अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। पहले आग बुझाएंगे, ठंडा करेंगे और फिर तलाशी अभियान चलाएंगे। 

यह भी पढ़ें- जंगली हाथी ने चिता से महिला का शव उठाकर जमीन पर पटका, पैरों से रौंदा, इसी ने उतारा था मौत के घाट

फंस गया था एक परिवार
संभागीय दमकल अधिकारी एसके दुआ ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। कुछ अंदरूनी आग जारी है। 15-16 दुकानें प्रभावित हुईं हैं। आग लगने पर इमारतों के हिस्से गिर रहे हैं। आग बुझाने में समस्या हो रही है। 200 दमकलकर्मी काम कर रहे हैं। आग में एक  परिवार के पांच लोग फंस गए थे। सभी को बचा लिया गया है। वे सुरक्षित हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत