महाराष्ट्र: नवी मुंबई की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

Published : Jan 04, 2024, 09:29 AM ISTUpdated : Jan 04, 2024, 09:46 AM IST
maharashtra

सार

महाराष्ट्र के नवी मुंबई की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

Chemical Factory Fire. नवी मुंबई की एक केमिकल फैक्ट्री में गुरूवार की सुबह भयंकर आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग कंट्रोल कर रहे हैं। आग लगने की वजह से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। काले धुएं के गुबार ने पूरे इलाके को जद में ले लिया।

4 दिन पहले 6 मजदूरों की हुई थी मौत

इससे पहले साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को महाराष्ट्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी, जिससे 6 मजदूरों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम बचाव कार्य में जुटी तब तक काफी देर हो चुकी थी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 2.15 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। यह फैक्ट्री संभाजीनगर के वालुज एमआईडीसी एरिया में स्थित है। 

रतलाम की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

बुधवार को रतलाम के डोसीगांव स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई थी। सुबह करीब 6 बजे लगी को कंट्रोल करने में कई घंटे का समय लगा। फैक्ट्री में काफी मात्रा में प्लास्टिक का कचरा जमा किया गया था। आग लगने की वजह से सारा प्लास्टिक जलकर खाक हो गया। पूरे इलाके में धुंआ फैल गया था। इस आगजनी में आसपास के कुछ मकान भी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका था। दिल्ली के द्वारका मोड और बवाना इंडस्ट्रिलयल एरिया में भी लगी आग की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा था। हालांकि इन हादसों में किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं मिली। सामान का नुकसान जरूर हुआ है।

यह भी पढ़ें

जम्मू कश्मीर, अफगानिस्तान से लेकर इंडोनेशिया तक भूकंप के झटके, जानें कितनी रही इसकी तीव्रता

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’