Watch Video: कोलकाता एयरपोर्ट पर लगी आग, 28 मिनट में कंट्रोल हुई- फ्लाइट ऑपरेशन को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिया बड़ा अपडेट

कोलकाता एयरपोर्ट के डिपार्चर लाउंज में बुधवार की रात करीब 9.12बजे आग लग गई। इसके बाद वहां से सारे पैसेंजर्स को बाहर निकाला गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

 

Fire Broke Out Kolkata Airport. कोलकाता एयरपोर्ट के डिपार्चर लाउंज में बुधवार की रात करीब 9.12 बजे आग लग गई। इसके बाद वहां से सारे पैसेंजर्स को बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची और करीब 28 मिनट में आग पर पूरी तरह से कंट्रोल पा लिया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर चारों तरफ धुआं फैल गया और एयरपोर्ट के पास का ट्रैफिक रोक दिया गया। फिलहाल कोलकाता एयरपोर्ट पर सभी विमानों की लैंडिंग रोक दी गई है। कई उड़ानें या तो रद्द हुई हैं या फिर पोस्टपोन (डेट-टाइमिंग में बदलाव) हो गई है।

कोलकाता एयरपोर्ट पर आग लगी तो क्या हुआ

Latest Videos

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सबसे पहले डिपार्चर लाउंज के विस्तारा एयरलाइंस के सेंटर की तरफ आग लगी। फिर धीरे-धीरे यह कन्वेयर बेल्ट एरिया की तरफ बढ़ने लगा। आग लगने के दौरान सेंट्रल एसी को स्विच ऑफ कर दिया गया और सभी 7 दरवाजे खोल दिए गए। हालांकि कुछ देर में ही फायर ब्रिगेडे ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एयरपोर्ट के बाहर मौजूद पैसेंजर्स से अपनी फ्लाइट की स्थिति जानने की जद्दोजहद दिखी।

 

 

उड़ानें कैंसिल- रद्द हुई फ्लाइट्स

कोलकाता एयरपोर्ट पर आग लगने की वजह से विमानों की लैंडिंग रोक दी गई है। इसके साथ की कई फ्लाइट्स ऑपरेटर्स ने विमानों की टाइमिंग चेंज की है। स्पाइसजेट, इंडिगो सहित कई एयलाइंस ने उड़ानों की टाइमिंग चेंज की है। कई उड़ानें अभी रद्द होने की संभावना है। फिलहाल किसी भी व्यक्ति की एयरपोर्ट नें एंट्री नहीं हो रही है। हालांकि सभी गेट ओपन कर दिए गए हैं। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी आग से वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिया बड़ा अपडेट

कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामले को लेकर ट्वीट किया है कि यह हल्की आग की घटना थी। रात 21.12 बजे आग लगी और 21.40 बजे कंट्रोल कर लिया गया। चेक इन लाउंज में धुंए की वजह से चेक इन रोक दी गई है। सभी ऑपरेशन रात 10.25 बजे से शुरू हैं।

 

 

 

 

कोलकाता में रोका गया ट्रैफिक

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग की खबर तेजी से फैली। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने एयरपोर्ट के रास्ते पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक पर रोक लगा दिया। ताकि फायर ब्रिगेड सहित अन्य सर्विस तत्काल एयरपोर्ट पहुंचाई जा सके।

यह भी पढ़ें

'गंगा आरती से मन शांत- माइंड फोकस' NEET पास करने वाले विभु उपाध्याय ने बताया सफलता का राज? सीएम योगी ने दी बधाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News