दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में तड़के 5 बजे लगी आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई

Published : Apr 17, 2022, 11:51 AM IST
 दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में तड़के 5 बजे लगी आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई

सार

दिल्ली के उपहार सिनेमाहॉल में आज तड़के एक बार फिर आग लग गई। हालांकि, इस दौरान सिनेमाहॉल बंद था और यहां कोई नहीं था। आग कैसे लगी इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन हादसे में सिनेमाहॉल में रखा काफी सामान जल गया। 

नई दिल्ली। रविवार सुबह दिल्ली के उपहार सिनेमाघर (Fire in Uphar Cinema) में आग लग गई। थियेटर की बालकनी और एक मंजिल पर लगी थी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इस आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि रविवार तड़के 4.46 बजे फोन पर उपहार सिनेमाघर में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 9 गाड़ियां घटनास्थल के लिए भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग से सिनेमाघर की सीटें, फर्नीचर और कबाड़ जल गया। तरीकन तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर  7:30 बजे काबू पाया जा सका। आग किन वजह से लगी, अभी इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। 13 जून 1997 को इसी सिनेमाघर में लगी भीषण आग में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।  

आज की अन्य खबरें ... 
अमेरिका के सैक्रामेंटों में हुई फायरिंग में मारे गए तीन लोगों की पहचान  

कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो में अप्रैल की शुरुआत में हुई गोलीबारी में जिन छह लोगों की मौत हुई थी, उनमें से तीन लोग एक गैंग के सदस्य थे। इनके बीच आपसी विवाद में गोली चली थी। कोर्ट में पुलिस ने यह जानकारी दी है। ‘द सैक्रामेंटो बी' के मुताबिक सैक्रामेंटो काउंटी जिले की अटॉर्नी ऐनी मैरी शुबर्ट के कार्यालय द्वारा शुक्रवार को दाखिल दस्तावेज से सामने आया कि गिरोहों से जुड़े तीन मृतकों की पहचान जोशुआ होए-लुचेसी(32), देवाजिया टर्नर (29), और सर्जियो हैरिस (38) के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक टर्नर ने गोली चलाई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या तीनों ने हथियारों का इस्तेमाल किया था। तीन अप्रैल को हुई गोलीबारी के मामले में कम से कम पांच लोग संदिग्ध हैं। संदिग्धों में से दो लोग भाई स्माइली और डैंड्रे मार्टिन घायल गए थे। तीन अप्रैल को यहां फायरिंग में छह लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य लोग घायल हो गए थे।  

 

 

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन