उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत, 7 मवेशी भी जले; शाह ने CM रावत से की बात

 उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लग गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 7 मवेशी भी जलकर मारे गए। बताया जा रहा है कि आग जंगली इलाके के 62 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात कर जानकारी ली है। इसके अलावा उन्होंने आग पर काबू के लिए केंद्र से टीमें भेजने का भी आश्वासन दिया है। 

देहरादून. उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लग गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 7 मवेशी भी जलकर मारे गए। बताया जा रहा है कि आग जंगली इलाके के 62 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात कर जानकारी ली है। इसके अलावा उन्होंने आग पर काबू के लिए केंद्र से टीमें भेजने का भी आश्वासन दिया है। 

उत्तराखंड सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य में 964 जगहों पर आग लगी है। कुल 7 जानवरों, और 4 लोगों की जलकर मौत हुई है। 2 लोग घायल हैं। मौसम सरकार के लिए चुनौती बन रहा है। मैं और मुख्यमंत्री स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हम हेलिकॉप्टर से आग को बुझाने की कोशिश भी करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सरकार की जोर से बताया गया है कि 62 हेक्टेयर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से आग लगी है। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 7 जानवर भी जलकर मारे गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए 12 हजार गार्ड लगाए गए हैं। 

Latest Videos

शाह ने की सीएम से बात
अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने आग की जानकारी लेने के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत से बात की है। इतना ही नहीं आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत एनडीआरएफ की टीमें और हेलिकॉप्टर उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।
 


सीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
वहीं, उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने जंगल में लगी आग को लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई है। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के उपाय करने के लिए कहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव