दिल्ली के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 6 नवजात की जलकर मौत, 5 झुलसे

Published : May 26, 2024, 07:16 AM ISTUpdated : May 26, 2024, 07:42 AM IST
delhi fire.jpg

सार

दिल्ली के चिल्ड्रेन अस्पताल में आग लगने से 6 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई। हादसे में कई अन्य बच्चों के झुलसने की भी खबर है जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है। 

नई दिल्ली। दिल्ली के चिल्ड्रेन अस्पताल में शनिवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में 6 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई है जबकि कई झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि आग की सूचना पर दमकल वाहन पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से 11 बच्चों को बचाया गया है। इनमें 5 गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में ये हादसा हुआ है। दमकल की टीम में आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है, लेकिन भीषण हादसे में अस्पताल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है। लपटों से आसपास की बिल्डिंग को भी नुकसान हुआ है।  

आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं 
दमकल की टीम के मुताबिक आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल आग बुझा ली गई है और टीम की ओर से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। आग किस वजह से लगी इस बारे में जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज धमाके की आवाज आई थी जैसे कोई सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है।

दमकल अधिकारियों का कहना है कि रात करीब 12 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी पर विधायक और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी मौके पर पहुंचे थे। इस हादसे के दौरान अस्पताल में 11 नवजात बच्चे भर्ती थे। झुलसे 5 बच्चों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

एंबुलेंस में गैस रीफिलिंग के दौरान ब्लास्ट
सूत्रों की माने तो अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में ऑक्सीजन गैस रीफिलिंग का काम होता है। गैस रीफिलिंग के दौरान ही ब्लास्ट हुआ है। हालांकि अभी घटना को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला