राजकोट में TRP गेमिंग जोन में आग: 25 लोगों की मौत, मरने वालों में 12 बच्चे, मालिक सहित 3 अरेस्ट

आग, राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में लगी। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने 24 मौतों की पुष्टि की है।

Rajkot TRP Gaming Zone fire: गुजरात के राजकोट में लगी भीषण आग से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल है। आग, राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में लगी। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने 24 मौतों की पुष्टि की है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग की सूचना पर मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं। उधर, इस मामले में पुलिस ने गेमिंग जोन संचालक सहित तीन लोगों को देर रात में अरेस्ट कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने इस हादसा पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। उधर, राज्य सरकार ने इस हादसा के मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस हादसा की जांच अब एसआईटी करेगी। 

आग की वजहों का पता नहीं

Latest Videos

अग्निशमन अधिकारी आईवी खेर ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। हमें लापता लोगों के बारे में कोई संदेश नहीं मिला है। हमें अग्निशमन अभियान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि तेज हवा की वजह से टेंपोरेरी स्ट्रक्चर ढह गया है।

राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि शनिवार को दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगी। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू करने के लिए पहुंच गईं। भार्गव ने बताया कि शवों को बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा। गेमिंग जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी हैं। 

 

 

पीएम मोदी ने जताया दु:ख

राजकोट की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

छठे चरण की वोटिंग के दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्रणत टुडू पर पथराव, सुरक्षाकर्मियों सहित प्रत्याशी को भागकर बचानी पड़ी जान

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़