राजकोट में TRP गेमिंग जोन में आग: 25 लोगों की मौत, मरने वालों में 12 बच्चे, मालिक सहित 3 अरेस्ट

आग, राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में लगी। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने 24 मौतों की पुष्टि की है।

Dheerendra Gopal | Published : May 25, 2024 3:47 PM IST / Updated: May 26 2024, 12:44 AM IST

Rajkot TRP Gaming Zone fire: गुजरात के राजकोट में लगी भीषण आग से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल है। आग, राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में लगी। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने 24 मौतों की पुष्टि की है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग की सूचना पर मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं। उधर, इस मामले में पुलिस ने गेमिंग जोन संचालक सहित तीन लोगों को देर रात में अरेस्ट कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने इस हादसा पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। उधर, राज्य सरकार ने इस हादसा के मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस हादसा की जांच अब एसआईटी करेगी। 

आग की वजहों का पता नहीं

अग्निशमन अधिकारी आईवी खेर ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। हमें लापता लोगों के बारे में कोई संदेश नहीं मिला है। हमें अग्निशमन अभियान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि तेज हवा की वजह से टेंपोरेरी स्ट्रक्चर ढह गया है।

राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि शनिवार को दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगी। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू करने के लिए पहुंच गईं। भार्गव ने बताया कि शवों को बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा। गेमिंग जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी हैं। 

 

 

पीएम मोदी ने जताया दु:ख

राजकोट की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

छठे चरण की वोटिंग के दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्रणत टुडू पर पथराव, सुरक्षाकर्मियों सहित प्रत्याशी को भागकर बचानी पड़ी जान

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
Kuwait Fire Accident : क्यों केरल में ही उतार दिए गए कुवैत में मारे गए 45 में से 31 भारतीयों के शव
फोन नंबर यूज करने पर भी देने होंगे पैसे, TRAI का बदलाव लोगों की जेब पर डालेगा बड़ा असर
Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।
अहंकारी को 241 पर, राम विरोधी 234 पर...प्रभु ने किया न्याय,' RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान